वीमेन्स कालेज में पापा मियां और आला बी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
अलीगढ़, 02 फरवरीः शेख मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ पापा मियां और उनकी पत्नी वहीद जहाँ बेगम उर्फ आला बी को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी वीमेंस कॉलेज में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वीमेन्स कालिज, एएमयू गर्ल्स स्कूल, तथा अब्दुल्लाह प्राइमरी स्कूल की प्राचार्यों के अलावा छात्राओं एवं शिक्षकों सहित गैर शिक्षण कर्मियों ने पापा मियां तथा आला बी की कब्रों पर फातेहा पढ़ी।
इस अवसर पर वीमेंस कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर नईमा खातून ने कहा कि शेख अब्दुल्ला और वहीद जहाँ बेगम की शादी फरवरी को हुई थी। दोनों ने महिलाओं विशेष कर मुस्लिम लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए बहुत प्रयास किए। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों के निर्माण और विकास में समान रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनकी शादी के दिवस को हरेक वीमेन्स कालिज के स्थापना दिवस के रूप में मानाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है।
इस अवसर पर प्रोवोस्ट अब्दुल्ला हॉल प्रो. गजाल नाहिद] प्रिंसिपल गर्ल्स हाई स्कूल श्रीमती आमना मलिक प्रिंसिपल हायर सेकेंडरी स्कूल श्रीमती नागमा इरफान प्रिंसिपल अब्दुल्ला नर्सरी स्कूल सुश्री उमरा जहीर के अतिरिक्त प्रो इमराना नसीम डा एहसानुल्लाह फहद डा शाइस्ता परवीन डा सरवर साजिद डा अली इमरान उस्मानी डा मंसूर आलम डा रजा अब्बास डा फुरकान संभली मलिक मुहम्मद अरशद खालिदा तरन्नुम और अन्य शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment