अलीगढ़ मण्डल का पहला निजी इडोर स्टेडियम दो माह में बन कर होगा तैयार ।
माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेलो इंडिया एवं फिट इंडिया जैसी योजनाओं से प्रभावित होकर बिना किसी सरकारी सहायता के अलीगढ़ मण्डल का पहला निजी इनडोर स्पोर्ट्स स्टेडियम शेखर सर्राफ फाउंडेशन द्वारा अलीगढ़ के मथुरा रोड पर अगले दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा । आगरा रोड स्थित अपने कार्यालय पर शेखर सर्राफ फाउंडेशन के संस्थापक एवं मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमित सर्राफ ने अपने पिता स्वर्गीय शेखर सर्राफ की प्रेरणा से घोषणा करते हुए कहा कि पिताजी का सपना था कि गरीब एवं साधन विहीन की अधिक से अधिक सेवा अपनी निजी संसाधनों से लोगों को उपलब्ध कराना , उनके इस सपने को साकार करने के उद्देश्य से समाज के उन क्षेत्रों में अधिक से अधिक संसाधन एवं सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरे जीवन का प्रमुख उद्देश्य है जिससे मानव समाज की सच्ची सेवा हो सके । आज खेलों के क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के उद्देश्य से सरकार की योजनाओं को और मजबूती प्रदान करने हेतु निजी रूप से ऐसे खेल जो ओलंपिक एवं एशियाड में खेले जाते हो तथा आम भारतीयों में सर्वाधिक लोकप्रिय एवं हमारी भारतीय सभ्यता से जुड़े हों उन खेलों को अंतर्राष्ट्रीय मानक के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु मथुरा रोड स्थित अपने निजी जमीन पर कबड्डी ,कुश्ती, योग, बॉक्सिंग ,मार्शल आर्ट, वेटलिफ्टिंग, जैसी शक्ति प्रदर्शित करने वाले खेलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय मानक का आधुनिक इनडोर स्टेडियम अगले दो माह में बनकर तैयार हो जाएगा तथा सीजन 3 का प्रो कबड्डी लीग नए इनडोर स्टेडियम में आयोजित होगा । सुमित ने आगे कहा कि अगर अलीगढ़ के खेल से जुड़े खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों का आशीर्वाद रहा तो यहां पर प्रशिक्षण हेतु देश एवं विदेश के विख्यात प्रशिक्षकों को बुलाकर खेल अभ्यास की आधुनिक सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे अलीगढ़ मंडल एवं प्रदेश के युवा खिलाड़ी लाभान्वित हो सके । उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री महाराज योगी आदित्यनाथ ने खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी में वरीयता के आधार पर पुलिस एवं सरकार के दूसरे विभागों में सीधे नियुक्ति दे रही है । खेल की इस सुविधा से विशेष रूप से ग्रामीण आँचल एवं साधन विहीन खिलाड़ियों को विशेष लाभ मिलेगा । मेरा मानना है कि खेल सेवा ही नहीं, अपितु देश सेवा भी है। क्योंकि देश का सर खिलाड़ी अपने पदक के माध्यम से ऊंचा उठता है , तथा राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में राष्ट्रीय गान के लिए पूरी दुनिया को स्वागत एवं सम्मान हेतु खड़ा करने हेतु मजबूर कर देता है । खेल ही ऐसा माध्यम है जो हर वर्ष एवं हर चार वर्ष पर यह मौका उपलब्ध कराता है । प्रेसवार्ता में मंडलीय ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं माहेश्वरी क्रिएटिव क्लब के संरक्षक संजय माहेश्वरी , मज़हर उल कमर उपस्थित थे ।
मजहर उल कमर
ALIGARH MKUSLIM UNIVERSITY GYMNAZIAUM KE INCHARGE
No comments:
Post a Comment