Friday, November 22, 2024

Seminar on Navigating towards IAS


Prof Farooq Dar Mr. Ashish Purushottam during the seminar on Navigating 

towards IAS at SS Hall South 

एसएस हॉल साउथ में आईएएस की तैयारी को लेकर सेमिनार आयोजित

अलीगढ़, 21 नवंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सर सैयद हॉल साउथ ने आईएएस की ओर बढ़ना’ विषय पर एक सेमिनार आयोजित कियाजिसका उद्देश्य सिविल सेवा परीक्षा में सफल होने के इच्छुक छात्रों का मार्गदर्शन करना था। सेमिनार में पुलकित सिंहआईएएस (सीएसई 2020) और आशीष पुरुषोत्तमनेक्स्ट आईएएस के सहायक शिक्षक ने हाल के छात्रों के साथ बहुमूल्य जानकारी और मार्गदर्शन साझा किये। पुलकित सिंह ने अपने अनुभव के बारे में विस्तार से बतायाउन्होंने भारत की सबसे चुनौतीपूर्ण प्रतियोगी परीक्षाओं में से एक को पास करने के लिए जिन बाधाओं को पार किया और जिन रणनीतियों को उन्होंने अपनाया पर चर्चा की।

आशीष पुरुषोत्तम ने व्यावहारिक सलाहविशेषज्ञ अंतर्दृष्टि और प्रभावी तैयारी के टिप्स दिए। सेमिनार का आयोजन सर सैयद हॉल साउथ के प्रोवोस्ट डॉ. फारूक अहमद डार और वार्डन इन चार्ज डॉ. बिलाल तफसीर की देखरेख में आयोजित किय गया।

कॉमन रूम सचिव मोहम्मद मुश्फिक रजा ने संचालन तथा समापन सीनियर हॉल मोहम्मद उबैद ने किया।

No comments:

Popular Posts