Toppers of Pre Tib NEET with Prof Ubaidullah Khan Prof BD Khan Prof FS Sheerani and others at AK Tibbiya College
प्री-तिब नीट के 6 टॉपरों ने दाखिले के लिए एएमयू को चुना
अलीगढ़ 21 नवंबरः राष्ट्रीय भारतीय चिकित्सा पद्धति आयोग (एनसीआईएसएम) द्वारा आयोजित प्री-तिब राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) में टॉप करने वाले छह छात्रों ने कुल्लियात विभाग द्वारा आयोजित प्री-तिब (प्री-बीयूएमएस कोर्स) में दाखिले के लिए अजमल खान तिब्बिया कॉलेज को चुना है।
कुल्लियात विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एफएस शेरानी ने कहा कि इस साल एनसीआईएसएम ने प्री-तिब कोर्स में दाखिले के लिए पहली बार नीट का आयोजन किया और उमर फारुक (रैंक 1), नमरा आरिफ (2), अनम (3), मोहम्मद सादिक (4), शकील अहमद (5) और फैजान अहमद (6) समेत छह शीर्ष रैंकिंग वाले छात्रों ने दाखिला लेने और अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए एएमयू को चुना।
उन्होंने कहा कि यह इस बात का प्रमाण है कि एएमयू का यूनानी चिकित्सा संकाय देश के सभी यूनानी चिकित्सा संस्थानों में सर्वश्रेष्ठ है।
No comments:
Post a Comment