Sunday, May 11, 2025

’जुहैर खान और सबीरा हारिस मिक्स्ड टीम ट्रैप इवेंट में लेंगे भाग’’


                                 ’’एएमयू के छात्र जर्मनी में आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे’’



’जुहैर खान और सबीरा हारिस मिक्स्ड टीम ट्रैप इवेंट में लेंगे भाग’’
अलीगढ़, 9 मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के दो प्रतिभाशाली निशानेबाज, जुहैर खान और सबीरा हारिस को जर्मनी के सुहल में 19 से 27 मई तक होने वाले आईएसएसएफ जूनियर वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है।
जुहैर खान, जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में बी.टेक के दूसरे वर्ष के छात्र हैं, जबकि सबीरा हारिस एएमयू की कक्षा 12 की छात्रा हैं। ये दोनों मिक्स्ड टीम ट्रैप शूटिंग इवेंट में हिस्सा लेंगे। जुहैर ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ट्रैप शूटिंग में अपने निरंतर प्रदर्शन और कई बार पदक जीतकर ख्याति अर्जित की है। वहीं सबीरा ने बहुत कम समय में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से खुद को एक उभरती हुई प्रतिभाशाली खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया है और शुरुआती चरण में ही राष्ट्रीय टीम में स्थान बना लिया है।
इनकी चयन प्रक्रिया न केवल उनकी व्यक्तिगत मेहनत और समर्पण को दर्शाती है, बल्कि यह भी दिखाती है कि एएमयू खेलों, विशेष रूप से शूटिंग में, उत्कृष्टता को बढ़ावा देने में कितना प्रयास कर रहा है। विश्वविद्यालय द्वारा खेल अवसंरचना, कोचिंग और समग्र छात्र विकास में किया गया निवेश अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फल दे रहा है।
एएमयू समुदाय ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है और इसे विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए एक प्रेरणा बताया है। इस इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दोनों निशानेबाजों का एएमयू से होना एक दुर्लभ और सराहनीय उपलब्धि है।
जैसे-जैसे जुहैर और सबीरा भारत की जर्सी पहनने की तैयारी कर रहे हैं, वे अपने विश्वविद्यालय और देश की उम्मीदों और सपनों को भी साथ लेकर चल रहे हैं।

No comments:

Popular Posts