Saturday, May 24, 2025

मैगजीन ‘डिसायफर’ का विमोचन


 अमुवि कुलपति ने साइकोलॉजिकल सोसाइटी की मैगजीन डिसायफर का विमोचन किया

अलीगढ़, 23 मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) की कुलपतिप्रो. नइमा खातून ने साइकोलॉजिकल सोसाइटीमनोविज्ञान विभाग की वार्षिक पत्रिका डिसायफर’ के चैथे संस्करण का अपने कार्यालय में विमोचन किया। इस अवसर पर मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. शाह आलम व संपादकीय टीम के सदस्य भी मौजूद रहे।

पत्रिका का विमोचन करते हुए प्रो. खातून ने संपादकीय टीम के प्रयासों की सराहना की और विभागाध्यक्ष प्रो. शाह आलम को शैक्षणिक सत्र के दौरान विविध कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए बधाई दीजिनका प्रभाव पत्रिका में प्रकाशित रिपोर्टों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है।

प्रो. खातून ने भविष्य के कार्यक्रमों के लिए सोसाइटी को प्रोत्साहित किया और पत्रिका में प्रकाशित छात्र रचनाओं की प्रशंसा करते हुए विभाग की शैक्षणिक उपलब्धियों को भी सराहा। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि विभाग के 17 छात्रों ने नेटजेआरएफ व गेट जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है।

प्रो. खातून ने विभाग की मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पुस्तिका का हिंदी में अनुवाद करने का सुझाव दियाजिससे इसकी पहुंच और प्रभाव को बढ़ाया जा सके।

इस अवसर पर इस संस्करण की संपादकीय टीम की अलीजा सिद्दीकी (संपादक) और शीजा शुएब (सह-संपादक) उपस्थित थीं।

No comments:

Popular Posts