AMU VC Prof Naima Khatoon and PVC Prof. Mohsin Khan inspecting the 9th Class Enterest test.JPG (1) | ![]() | ![]() ![]() ![]() |
एएमयू की छठी व नवीं कक्षा की प्रवेश परीक्षाएं संपन्न
11 मईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के स्कूलों में छठी व नवीं कक्षा में प्रवेश के लिए आज आयोजित प्रवेश परीक्षाएं 31 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई हैं।
एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने सहकुलपति प्रो. एम. मोहसिन खान, प्रॉक्टर प्रो. एम. वसीम अली और अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए अभिभावकों से बातचीत की।
प्रो. खातून ने परीक्षा के शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित आयोजन पर संतोष व्यक्त किया और शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की।
कक्षा 9 की प्रवेश परीक्षा में कुल 14,375 आवेदकों में से 11,528 अभ्यर्थियों शामिल हुए, जबकि कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 8,776 छात्रों ने आवेदन किया है। यह प्रवेश प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए आयोजित की गई है।
No comments:
Post a Comment