Thursday, June 19, 2025

एएमयू में विश्व पर्यावरण दिवस 2025


 Professor Vibha Sharma with Mr Anupam Kumar, Mr RD Singh, Mr Harvindra Singh, Dr Ahmad Mujtaba and others during the World Awareness Programme in Aligarh District Court

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस 2025 के अवसर पर कार्यकर्मों का आयोजन जारी है। प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें” विषय पर आधारित विभिन्न विभागोंहॉलकेंद्रों और स्कूलों में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मौलाना आजाद लाइब्रेरी में नो प्लास्टिक यूज’ अभियान के अंतर्गत पर्यावरणीय प्रतिज्ञा ली गईवृक्षारोपण किया गया और प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर जानकारी देने वाली स्लाइड्स प्रदर्शित की गईं। यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन प्रोफेसर निशात फातिमा ने कहा कि पर्यावरणीय जागरूकता ही स्थायित्व की पहली सीढ़ी है।

आरएचटीसी (जवां) में प्रो. उजमा एरम के नेतृत्व में शपथ ग्रहणलघु फिल्म प्रदर्शनकविता पाठ और पर्यावरण पर व्याख्यान हुआ। छात्रों ने अपसाइकल प्लास्टिक आर्ट भी प्रदर्शित किए।

सर जियाउद्दीन हॉल में फलों के पेड़ लगाए गए और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम हुआजिसमें पूर्व कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेजवाणिज्य संकाय के डीन प्रो. मोहम्मद आसिफ खानसामाजिक विज्ञान संकाय के डीन प्रो. इकराम हुसैन और दूरस्थ शिक्षा केंद्र के निदेशक प्रो. नफीस अहमद अंसारी ने भाग लिया।

एएमयू सिटी गर्ल्स हाई स्कूल में प्रधानाचार्य जावेद अख्तर और उपप्राचार्य फरजाना नजीर की अगुवाई में वृक्षारोपणशपथ ग्रहण और पोस्टर प्रतियोगिता हुई। टॉपर छात्राओं में जहरा खानहिफजा सैफी और यूसरा रहीं।

प्रॉक्टर ऑफिस द्वारा भी नो प्लास्टिक यूज’ शपथ कार्यक्रम आयोजित किया गयाजिसमें प्रो. एम. वसीम अली के नेतृत्व में सभी स्टाफ ने प्लास्टिक के उपयोग से बचने की प्रतिज्ञा ली।

एएमयू एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गईजिसमें जलवायु परिवर्तन पर नाटक और गीत प्रस्तुत किए गएतथा गो ग्रीनब्रीद क्लीन” विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता और शपथ कार्यक्रम हुआ। डॉ. सबा हसन ने भागीदारी की सराहना की और स्वच्छता की भूमिका पर बल दिया।

कृषि संकाय में प्रो. अतीक अहमदप्रो. मुजीबुर्रहमान खानप्रो. इकबाल अहमदऔर प्रो. जेड. आर. आजाद ने वैश्विक प्लास्टिक संकट और समाधान पर परिचर्चा कीजिसका संचालन प्रो. मोहम्मद सगीर खान ने किया।

मोहसिनुल मुल्क हॉल में प्रोवोस्ट प्रो. मोहम्मद नसीम खान के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआजिसमें छात्रों और स्टाफ ने भाग लिया।

बेगम सुल्तान जहां हॉल में विश्व पर्यावरण दिवस का आयोजन वैश्विक थीम प्लास्टिक प्रदूषण का वैश्विक स्तर पर अंत’ के अनुरूप किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करने की तत्काल आवश्यकता के प्रति जागरूकता बढ़ानालोगों को प्लास्टिक अपशिष्ट को कम करने के लिए सतत् जीवनशैली अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना और छात्रावास समुदाय में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था। उपस्थित सदस्यों ने अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण की रक्षा हेतु बदलाव लाने और दूसरों को भी पर्यावरण अनुकूल आदतें अपनाने के लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

इन सभी कार्यक्रमों ने पर्यावरणीय जागरूकता और सतत विकास के प्रति एएमयू की प्रतिबद्धता को दर्शाया।

---------------------

No comments:

Popular Posts