Tuesday, June 24, 2025

2 AMU Students selected in UPSC, CAPF 2024

 




                                        एएमयू आरसीए के दो छात्र यूपीएससी सीएपीएफ परीक्षा 2024 में चयनित

अलीगढ़, 24 जूनः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की रेजिडेंशियल कोचिंग एकेडमी (आरसीए) के दो छात्रों ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सहायक कमांडेंट) परीक्षा 2024 में सफलता प्राप्त की है।

एकेडमी के निदेशक प्रो. मोहम्मद हसन ने जानकारी दी कि चयनित अभ्यर्थियों में शाहिद अली मंसूरी (रैंक 178) और विशाल भूषण (रैंक 229) शामिल हैं।

कुलपति प्रो. नइमा खातून और सहकुलपति प्रो. एम. मोहसिन खान ने दोनों सफल उम्मीदवारों को बधाई दी और आने वाले वर्षों में आरसीए के परिणामों में निरंतर सुधार की आशा जताई।

रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान (आईपीएस) ने भी इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई दी।

---------------


No comments:

Popular Posts