Thursday, January 28, 2021

VOTERS DAY : OATH at ADMINISTRATIVE BLOCK, AMU ALIGARH



अलीगढ़, 25 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लाक में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान और लोकतांत्रिक परंपराओं के प्रति निष्ठा की शपथ ली। इस अवसर पर, एएमयू के रजिस्ट्रार श्री अब्दुल हमीद (आईपीएस) ने अपने संक्षिप्त संबोधन में उपस्थितजनों को शपथ दिलाने से पूर्व कहा कि बिना किसी भय या लालच के मतदान करना लोकतांत्रिक प्रणाली का एक बुनियादी हिस्सा है। उन्होंने कहा कि कई जगहों पर लोग कम वोट करते हैं जो लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। इस संबंध में लोगों में जागरूकता की आवश्यकता है। रजिस्ट्रार श्री अब्दुल हमीद आईपीएस ने शपथ ली जिसे उपस्थित विश्वविद्यालय कर्मचारियों ने दोहराया। उन्होंने शपथ लेते हुए कहा कि “हम, भारतीय नागरिक, लोकतंत्र में विश्वास करते हैं और अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनावों की परंपरा को बनाए रखने और धर्म, जाति, भाषा अथवा पंथ के भेदभाव के बिना प्रत्येक चुनाव में भाग लेने की शपथ लेते हैं तथा हम किसी लालच से प्रभावित हुए बिना मतदान करेंगे।” इस अवसर पर वित्त अधिकारी प्रोफेसर एसएम जावेद अख्तर तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर विश्वविद्यालय के अन्य कई विभागों में भी शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।, यूनानी चिकित्सा संकाय में स्त्री एवं बाल रोग विभाग की अध्यक्ष, प्रोफेसर सबुही मुस्तफा ने सभी शिक्षकों, पीजी छात्रों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को शपथ दिलाई। भाषा विज्ञान विभाग में अध्यक्ष प्रोफेसर एमजे वारसी ने, अरबी विभाग में प्रोफेसर फैजान अहमद ने, रिमोट सेंसिंग एण्ड जीआईएस एप्लीकेशन्स विभाग में डा. हारिस हसन खान ने तथा वीेमेन्स कालिज में प्रिन्सिपल प्रोफेसर नईमा गुलरेज ने शपथ दिलाई। सेंटर फार डिस्टेंस एण्ड आनलाइन लर्निंग में निदेशक प्रोफेसर नफीस अहमद अंसारी ने भी मतदाता दिवस की शपथ दिलाई। बेगम सुल्तान जहा हाल में प्रोवोस्ट डा० सायरा महनाज ने मतदाता शपथ दिलाई। इस अवसर पर वार्डन डा० देब श्री, डा० निगहत, डा० शीना, डा० शाजिया, डा० सना, डा० फरहीन और डा० नाजिया उपस्थित थे। एएमयू सिटी गल्र्स हाई स्कूल में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मतदाता जागरूकता पर बल दिया गया। प्रिन्स्पिल डा. एम आलमगीर सहित अन्य शिक्षको ंएवं गैर शिक्षक कर्मियों ने मतदान का शपथ लिया। ----------------------------------------------------------

No comments:

Popular Posts