कोर्ट बैठक में ये तीन नाम हुए हैं फाइनल
प्रो. एमयू रब्बानीएएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के पूर्व डीन प्रो. एमयू रब्बानी हृदय रोग विशेषज्ञों में शुमार हैं। उन्होंने जेएन मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और एमडी किया। डॉ. रब्बानी ने इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी से डीएम कार्डियोलॉजी पूरी की।
प्रो. फैजान मुस्तफा
चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना के कुलपति प्रो. फैजान मुस्तफा हैं। वह हैदराबाद में नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च के कुलपति थे। वह पहले नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओडिशा के संस्थापक कुलपति थे। प्रो. मुस्तफा ने एएमयू में डीन और रजिस्ट्रार के रूप में भी काम किया है।
प्रो. नईमा खातून
एएमयू के वीमेंस कॉलेज में प्रो. नईमा खातून प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं। वह नेशनल यूनिवर्सिटी रवांडा, लुईस वेली अमेरिका, यूनिवर्सिटी अलबा लूलिया रोमानिया, बैंकॉक, इंस्ताबुल तुर्किये, बोस्टन विवि अमेरिका में पढ़ा चुकी हैं। वह 2014 से प्राचार्य हैं।
No comments:
Post a Comment