Thursday, September 26, 2024

भूगोलि विभाग में स्वागत समारोह

 

नए प्रवेशित छात्रों के लिये भूगोलि विभाग में स्वागत समारोह का आयोजन

अलीगढ़ 26 सितंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के तत्वाधान में नए एम.ए.एम.एस.सी. छात्रो के लिए एक स्वागत समारोह का आयोजन किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सरताज तबस्सुम ने कहा कि मैं कलम बांट रहा हूंइसका मतलब है कि मैं प्रकाश फैलाने के लिए एक दीपक के साथ खड़ा हूंऔर छात्रों को ज्ञान के दीपस्तंभ बनने के लिए प्रेरित किया।

समारोह का संचालन करते हुए मुख्य समन्वयक डॉ. अहमद मुजतबा सिद्दीकी ने सर सैयद अहमद खान की विरासत पर जोर दिया और छात्रों से उनके शिक्षा और सशक्तिकरण के आदर्शों को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि छात्रों को प्रगति का कर्णधार बनना चाहिए और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मूल्यों को बनाए रखना चाहिए।

इस अवसर पर ए.एम.यू जियोग्राॅफीकल सोसाइटी के पदाधिकारियों को उनके पदों के अनुसार मुख्य अतिथि प्रो. सरताज तबस्सुम और अन्य प्रमुख शिक्षकों द्वारा बैज पहनाकर सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम (एम.ए अंतिम वर्ष)सचिव जैनब नादिया (एम.ए प्रथम वर्ष),  संयुक्त सचिव लाइबा अख्तर (एम.ए अंतिम वर्ष)कार्यकारी सदस्यों में बतूल नकवी (एम.ए अंतिम वर्ष)काशिश फिरोज (एम.ए अंतिम वर्ष)मरियम बतूल नकवी (एम.ए अंतिम वर्ष)दिलशाद अहमद (एम.ए अंतिम वर्ष)शिवांश शुक्ला (एम.ए प्रथम वर्ष)हुमेद आदम अली (एम.ए प्रथम वर्ष)।

अंत में उपाध्यक्ष मोहम्मद वसीम ने आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक डॉ. अहमद मुज्तबा सिद्दीकी और डॉ. सालेहा जमाल के परिश्रम और समर्पण ने नए छात्रों के लिए एक स्वागतपूर्ण वातावरण बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस अवसर पर भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रो. निजामउद्दीन खान सहित प्रो. नौशाद अहमदप्रो. अतीक अहमद खानप्रो. शाहाब फजलडॉ. अहमद मुज्तबा सिद्दीकीऔर डॉ. सालेहा जमाल आदि मौजूद रहे।

 

No comments:

Popular Posts