Thursday, October 10, 2024

Prof. Adam Malik appointed New Provost of S.S.Hall North

 प्रो. आदम मलिक नए प्रोवोस्ट ने एस.एस. हॉल नॉर्थ के नए प्रोवोस्ट

अलीगढ़, 10 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इस्लामिक अध्ययन विभाग के प्रोफेसर आदम मलिक खान को तत्काल प्रभाव से दो साल या अगले आदेश तक के लिएसर सैयद हॉल (उत्तर) का प्रोवोस्ट नियुक्त किया गया है।

प्रोफेसर मलिक लगभग 28 वर्षों से शिक्षण और शोध में लगे हुए हैं। उन्होंने तीन पुस्तकें लिखी हैं और प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में एक दर्जन से अधिक शोधपत्र प्रकाशित किए हैं।

उन्होंने डिप्टी प्रॉक्टरअसिस्टेंट प्रॉक्टर और वार्डन सहित कई प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है। इसके अलावावे इस्लामिक स्टडीज एनुअल के संपादक और इंस्टीट्यूट ऑफ इस्लामिक स्टडीज के बुलेटिन के सहायक संपादक भी रहे हैं।

No comments:

Popular Posts