Saturday, July 5, 2025

ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान, एमवीसी की पुण्यतिथि

 


नौशेरा के हीरो ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान
एमवीसी की पुण्यतिथि पर जामिया ने अर्पित की पुष्पांजलि

 

आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के कब्रिस्तान में ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मानएमवीसी की स्मृति में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। 50वीं पैरा ब्रिगेड और 10वीं डोगरा रेजिमेंट ने ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मानएमवीसी के पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया था।

 

जेएमआई के कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ़ और जेएमआई के रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिज़वी ने देश के प्रति देशभक्तिवीरता और निस्वार्थ सेवा के प्रतीक बन चुके गैलेंट ऑफिसर की स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की।

 

इस कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों सहित कुल 25 अधिकारी शामिल हुए। लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंहपीवीएसएमएवीएसएमवीएसएमपैराशूट रेजिमेंट के कर्नलसमारोह में मुख्य अतिथि थे। समारोह में शामिल होने वाले अन्य वरिष्ठ अधिकारियों में लेफ्टिनेंट जनरल गुरबीर पाल सिंहपीवीएसएमएवीएसएमवीएसएमडीजी एनसीसीलेफ्टिनेंट जनरल निर्भय शर्मापीवीएसएमएवीएसएमवीएसएम (सेवानिवृत्त)पूर्व राज्यपाल मेजर जनरल जयचंद्रनमेजर जनरल आहूजाब्रिगेडियर डबासडिप्टी ब्रिगेड कमांडरब्रिगेडियर सिन्हा (सेवानिवृत्त)कर्नल गोपाल सिंहवीएसएम (वेटेरन)कर्नल विवेक पंडित (सेवानिवृत्त)कर्नल यश श्रीवास्तव (सेवानिवृत्त)और अन्य शामिल थे।

 

प्रो. आसिफ़ और प्रो. रिज़वी के साथ प्रो. इक्तिदार मोहम्मद खान और जेएमआई के अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर अपने हीरो को सम्मान देने के लिए मौजूद थे| मोहम्मद उस्मानएमवीसीपैरा ब्रिगेड ने पाकिस्तानी कबायली ताकतों के खिलाफ नौशेरा शहर की सफलतापूर्वक रक्षा कीऔर बहादुरी से झंगर शहर पर फिर से कब्ज़ा किया। शहीद ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मानजिन्हें 'नौशेरा के रक्षकके रूप में भी जाना जाता है, 1947-48 में पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान झंगर और नौशेरा (जम्मू और कश्मीर) पर फिर से कब्ज़ा करने के नायक थे। गैलेंट ऑफिसर 3 जुलाई, 1948 को शहीद हो गएजब नौशेरा में दुश्मन का एक गोला उनके करीब आकर गिरा।

भारत सरकार : ‘हरित भारत’ अभियान


Prof. Mohammad Gulrez with Prof M Waseem Ali, Prof Adam Malik Khan and others planting the tree at SS Hall North  

एएमयू के एसएस हॉल (नॉर्थ) में वृक्षारोपण अभियान के साथ वन महोत्सव का आयोजन

अलीगढ़, 4 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सर सैयद हॉल (नॉर्थ) में आज एक विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के हरित भारत’ अभियान के तहत पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति एएमयू की गहरी प्रतिबद्धता और युवाओं में पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस अभियान का शुभारंभ प्रो. मोहम्मद गुलरेज़ (विभागाध्यक्षपश्चिम एशिया एवं उत्तर अफ्रीकी अध्ययन विभाग)प्रो. एम. वसीम अली (प्रोक्टर)प्रो. मोहम्मद शमीम (अध्यक्षटीबी व चेस्ट रोग विभाग)प्रो. अनवर शहज़ाद (सदस्य प्रभारीभूमि एवं उद्यान) तथा डॉ. मुस्तफा कमाल (एसोसिएट प्रोफेसरसऊदी इलेक्ट्रॉनिक यूनिवर्सिटीदम्मामसऊदी अरब) द्वारा किया गया। हॉल प्रोवोस्ट प्रो. आदम मलिक खानवरिष्ठ अधीक्षक आमिर सुहैलहॉल स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने मिलकर परिसर में विभिन्न पौधे लगाएजिससे हरियाली को बढ़ावा मिला और वातावरण को अधिक स्वस्थ बनाने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर प्रो. मोहम्मद गुलरेज़ ने कहा कि एक पेड़ लगाना आने वाली पीढ़ियों के लिए आशा जाग्रत करना है। आज के हमारे छोटे प्रयास ही कल एक हरित और टिकाऊ भविष्य का आधार बनेंगे।

यह आयोजन वनों के संरक्षणहरित आवरण बढ़ाने और सतत विकास में सार्थक योगदान देने के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है।

Professor Mohammad Asif


 एएमयू के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद आसिफ खान एएमयू के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष नियुक्त  

अलीगढ़, 1 जुलाईः प्रोफेसर मोहम्मद आसिफ खान को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के वाणिज्य विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 1 जुलाई, 2025 से तीन वर्षों की अवधि के लिए होगा।
प्रोफेसर खान एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद और प्रशासक हैं, जिन्हें शिक्षण, शोध और विश्वविद्यालय प्रशासन में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उनका शैक्षणिक विशेषज्ञता क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय व्यापार, विपणन प्रबंधन, उद्यमिता, और मानव संसाधन प्रबंधन है। उन्होंने 15 पीएच.डी. शोधार्थियों और कई पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोज का मार्गदर्शन किया है। उनके नाम तीन पुस्तकें, पांच पुस्तक-अध्याय, और 28 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
वर्तमान में वे एएमयू के वाणिज्य संकाय के डीन और सेंटर आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज़ के निदेशक भी हैं। विश्वविद्यालय की कई शैक्षणिक व प्रशासनिक समितियों का नेतृत्व भी कर रहे हैं। पूर्व में उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है, जिनमें चीफ प्रॉक्टर, नॉन-रेजिडेंट स्टूडेंट्स सेंटर के प्रोवोस्ट, डिप्टी एवं असिस्टेंट प्रॉक्टर, तथा करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेंटर के निदेशक शामिल हैं। वे कार्यकारी परिषद, शैक्षणिक परिषद, और विश्वविद्यालय कोर्ट जैसी प्रमुख वैधानिक निकायों के सदस्य भी रहे हैं।

Prof. Mohammad Danish

 


प्रोफेसर मोहम्मद दानिश एएमयू के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के समन्वयक नियुक्त

अलीगढ़, 1 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद दानिश को अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर का समन्वयक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से एक वर्ष या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी।
प्रोफेसर दानिश को रासायनिक अभियांत्रिकी में दो दशकों से अधिक का शिक्षण एवं शोध अनुभव प्राप्त है। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की से पीएच.डी. और एम.टेक. की उपाधि प्राप्त की है। इससे पूर्व, उन्होंने वर्ष 1999 में एएमयू से ही बी.टेक. की डिग्री प्राप्त की थी।
प्रो. दानिश प्रोसेस मॉडलिंग, सिमुलेशन एवं ऐडसॉर्प्शन टेक्नोलॉजीज के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कई एम.टेक. एवं पीएच.डी. शोध प्रबंधों का मार्गदर्शन भी किया है और उनके 35 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं, जिनमें इनवायरनमेंटल साइंस एण्ड पोल्यूशन रिसर्च, कैमिकल इंजीनियरिंग कम्यूनिकेशन्स तथा सेपरेशन एण्ड प्यूरीफिकेशन टेक्नालोजी शामिल हैं। उनका शोध मुख्यतः रासायनिक अभियांत्रिकी समस्याओं के विश्लेषणात्मक एवं संख्यात्मक समाधान तथा प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के प्रयोग पर केंद्रित है।
वह अलीगढ़ स्मार्ट सिटी परियोजना में पर्यावरण अनुकूल शवदाह प्रणालियों से संबंधित परियोजना में सह-प्रमुख अन्वेषक (सीओ-पीआई) रहे हैं और कई अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं के लिए सक्रिय समीक्षक भी हैं।

Popular Posts