Saturday, July 5, 2025

भारत सरकार : ‘हरित भारत’ अभियान


Prof. Mohammad Gulrez with Prof M Waseem Ali, Prof Adam Malik Khan and others planting the tree at SS Hall North  

एएमयू के एसएस हॉल (नॉर्थ) में वृक्षारोपण अभियान के साथ वन महोत्सव का आयोजन

अलीगढ़, 4 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सर सैयद हॉल (नॉर्थ) में आज एक विशेष वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भारत सरकार के हरित भारत’ अभियान के तहत पर्यावरणीय स्थिरता के प्रति एएमयू की गहरी प्रतिबद्धता और युवाओं में पर्यावरणीय चेतना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

इस अभियान का शुभारंभ प्रो. मोहम्मद गुलरेज़ (विभागाध्यक्षपश्चिम एशिया एवं उत्तर अफ्रीकी अध्ययन विभाग)प्रो. एम. वसीम अली (प्रोक्टर)प्रो. मोहम्मद शमीम (अध्यक्षटीबी व चेस्ट रोग विभाग)प्रो. अनवर शहज़ाद (सदस्य प्रभारीभूमि एवं उद्यान) तथा डॉ. मुस्तफा कमाल (एसोसिएट प्रोफेसरसऊदी इलेक्ट्रॉनिक यूनिवर्सिटीदम्मामसऊदी अरब) द्वारा किया गया। हॉल प्रोवोस्ट प्रो. आदम मलिक खानवरिष्ठ अधीक्षक आमिर सुहैलहॉल स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं ने मिलकर परिसर में विभिन्न पौधे लगाएजिससे हरियाली को बढ़ावा मिला और वातावरण को अधिक स्वस्थ बनाने का संदेश दिया गया।

इस अवसर पर प्रो. मोहम्मद गुलरेज़ ने कहा कि एक पेड़ लगाना आने वाली पीढ़ियों के लिए आशा जाग्रत करना है। आज के हमारे छोटे प्रयास ही कल एक हरित और टिकाऊ भविष्य का आधार बनेंगे।

यह आयोजन वनों के संरक्षणहरित आवरण बढ़ाने और सतत विकास में सार्थक योगदान देने के सामूहिक संकल्प को दर्शाता है।

No comments:

Popular Posts