एएमयू के वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद आसिफ खान एएमयू के वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष नियुक्त
अलीगढ़, 1 जुलाईः प्रोफेसर मोहम्मद आसिफ खान को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के वाणिज्य विभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 1 जुलाई, 2025 से तीन वर्षों की अवधि के लिए होगा।प्रोफेसर खान एक प्रतिष्ठित शिक्षाविद और प्रशासक हैं, जिन्हें शिक्षण, शोध और विश्वविद्यालय प्रशासन में 30 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उनका शैक्षणिक विशेषज्ञता क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय व्यापार, विपणन प्रबंधन, उद्यमिता, और मानव संसाधन प्रबंधन है। उन्होंने 15 पीएच.डी. शोधार्थियों और कई पोस्ट-डॉक्टोरल फेलोज का मार्गदर्शन किया है। उनके नाम तीन पुस्तकें, पांच पुस्तक-अध्याय, और 28 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं।
वर्तमान में वे एएमयू के वाणिज्य संकाय के डीन और सेंटर आॅफ प्रोफेशनल स्टडीज़ के निदेशक भी हैं। विश्वविद्यालय की कई शैक्षणिक व प्रशासनिक समितियों का नेतृत्व भी कर रहे हैं। पूर्व में उन्होंने कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य किया है, जिनमें चीफ प्रॉक्टर, नॉन-रेजिडेंट स्टूडेंट्स सेंटर के प्रोवोस्ट, डिप्टी एवं असिस्टेंट प्रॉक्टर, तथा करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेंटर के निदेशक शामिल हैं। वे कार्यकारी परिषद, शैक्षणिक परिषद, और विश्वविद्यालय कोर्ट जैसी प्रमुख वैधानिक निकायों के सदस्य भी रहे हैं।
No comments:
Post a Comment