Wednesday, July 30, 2025

एएमयू की आरसीए में सिविल सेवा चयनित विद्यार्थियों का सम्मान, ‘सुपर 30‘ कोचिंग की शुरुआत

 

एएमयू की आरसीए में सिविल सेवा चयनित विद्यार्थियों का सम्मान, ‘सुपर 30‘ कोचिंग की शुरुआत

अलीगढ़, 30 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की रेजिडेंशियल कोचिंग अकादमी ने हाल ही में सिविल सेवा व अन्य प्रतिष्ठित परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले छात्रों के सम्मान में जेएन मेडिकल कालिज के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया। साथ ही सुपर 30‘ नामक विशेष कोचिंग योजना (2025) का औपचारिक शुभारंभ किया गया।

एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने आईपीएस-2025 चयनित शकील अहमदउत्तराखंड पीसीएस चयनित सहाना परवीन और सीएपीएफ चयनित विशाल भूषण को सम्मानित किया। चयनित अभ्यर्थियों ने अपने अनुभव भी साझा किए।

कुलपति ने आरसीए की इस पहल को सराहते हुए इसे छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया और दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य हासिल करने की सलाह दी।

आरसीए के निदेशक प्रो. मोहम्मद हसन ने बताया कि सुपर 30‘ के अंतर्गत एएमयू के प्रथमद्वितीय और तृतीय वर्ष के मेधावी छात्रों को नवंबर 2025 में होने वाली प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित कर प्रारंभिक स्तर से कोचिंग दी जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आले इमरान ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. मोहम्मद फिरोज अहमद ने दिया। उन्होंने पिछले पांच वर्षों में आरसीए की सफलता का लेखा-जोखा भी प्रस्तुत किया।

No comments:

Popular Posts