Saturday, July 5, 2025

Prof. Mohammad Danish

 


प्रोफेसर मोहम्मद दानिश एएमयू के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर के समन्वयक नियुक्त

अलीगढ़, 1 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के रासायनिक अभियांत्रिकी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद दानिश को अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर का समन्वयक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से एक वर्ष या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगी।
प्रोफेसर दानिश को रासायनिक अभियांत्रिकी में दो दशकों से अधिक का शिक्षण एवं शोध अनुभव प्राप्त है। उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रुड़की से पीएच.डी. और एम.टेक. की उपाधि प्राप्त की है। इससे पूर्व, उन्होंने वर्ष 1999 में एएमयू से ही बी.टेक. की डिग्री प्राप्त की थी।
प्रो. दानिश प्रोसेस मॉडलिंग, सिमुलेशन एवं ऐडसॉर्प्शन टेक्नोलॉजीज के विशेषज्ञ हैं। उन्होंने कई एम.टेक. एवं पीएच.डी. शोध प्रबंधों का मार्गदर्शन भी किया है और उनके 35 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं, जिनमें इनवायरनमेंटल साइंस एण्ड पोल्यूशन रिसर्च, कैमिकल इंजीनियरिंग कम्यूनिकेशन्स तथा सेपरेशन एण्ड प्यूरीफिकेशन टेक्नालोजी शामिल हैं। उनका शोध मुख्यतः रासायनिक अभियांत्रिकी समस्याओं के विश्लेषणात्मक एवं संख्यात्मक समाधान तथा प्रोसेस ऑप्टिमाइजेशन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) के प्रयोग पर केंद्रित है।
वह अलीगढ़ स्मार्ट सिटी परियोजना में पर्यावरण अनुकूल शवदाह प्रणालियों से संबंधित परियोजना में सह-प्रमुख अन्वेषक (सीओ-पीआई) रहे हैं और कई अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं के लिए सक्रिय समीक्षक भी हैं।

No comments:

Popular Posts