Wednesday, February 8, 2023

AMU STUDENTS OF R.C.A. SELECTED IN JAMMU & KASHMIR PCS AND UTTAR PRADESH PCS

 

आरसीए के छात्र जम्मू-कश्मीर पीसीएस और यूपी पीएससी परीक्षा में सफल

अलीगढ़, 23 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के आवासीय कोचिंग अकादमी के छह छात्रों ने जम्मू-कश्मीर पीसीएस परीक्षा 2021 और यूपी पीएससी परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त की है।

आरसीए निदेशक प्रो सगीर अहमद अंसारी ने बताया कि राहिल अमीननजीर अहमद बिजरानऔर पीरजादा रासिक हामिद शाह ने जम्मू-कश्मीर पीसीएस परीक्षा 2021 उत्तीर्ण की हैजबकि शहरयार आलमजमील अहमद और यासर अराफात ने यूपीपीएससीप्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2021 में सफलता प्राप्त की है।

एएमयू के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने चयनित छात्रों को बधाई दी और आशा व्यक्त की कि एएमयू के और अधिक छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होंगे और विभिन्न क्षमताओं में देश की सेवा करेंगे।

 

No comments:

Popular Posts