Thursday, February 23, 2023

AMU STUDENTS SELECTED IN HDFC BANK

 


एएमयू के छात्रों को एचडीएफसी बैंक में मिला प्लेसमेंट

अलीगढ़ 14 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दस स्नातक छात्रों को एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय (सामान्य) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से नियुक्त किया गया है। चयनित छात्र व्यक्तिगत बैंकिंग और संचालन के क्षेत्र में काम करेंगे।

टीपीओ जनरल श्री साद हमीद ने कहा कि चयनित छात्रों में ध्रुव कुमार जाट (बीएससी सांख्यिकी)अक्षय कुमार (बीएससी सांख्यिकी)अल्फिया रिजवान (बीए मनोविज्ञान)अरीबा हुसैन (बीए शिक्षा)नाजिया तबस्सुम (बीए अर्थशास्त्र)फरहान सिद्दीकी (बीए राजनीति विज्ञान)एमडी यासिर (बीए भूगोल)अमित कुमार (बीएससी कृषि) और मोहम्मद यूसुफ (बीएससी कंप्यूटर एप्लीकेशन)शामिल हैं।

No comments:

Popular Posts