Thursday, February 23, 2023

NEWS OF AKTC, AMU, ALIGARH,




CONGRATULATIONS BY -- DR. MASOOD AHMAD, 

PRESIDENT ALL INDIA UNANI GRADUETS ASSOCIATION

EDITORIAL BOARD, www.salamevatan.org

CEC AMU Old Boy's (Alumni)  Association

Secretary, UP Rabita Committee

Member Board of Trustee, SAYID HAMID FOUNDATION, NEW DELHI 


 

प्रोफेसर बदरूद्दुजा खान अजमल खां तिब्बिया कॉलेज के प्रिन्सिपल नियुक्त

अलीगढ़, 21 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अजमल खां तिब्बिया कालिज के यूनानी मेडिसिन फैकल्टी के मोआलीजात विभाग के प्रोफेसर बदरूद्दुजा खान को उनके दायित्वों के अतिरिक्त अजमल खां तिब्बिया कालिज का प्रिन्सिपल नियुक्त किया गया है।

प्रोफेसर खान 2005 में एक व्याख्याता के रूप में मोआलीजात विभाग में शामिल हुएबाद में एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर बने। इससे पहले उन्होंने विभाग में एक रिसर्च एसोसिएट के रूप में कार्य किया। वह एसएस हाल साउथ के 5 वर्षों से अधिक समय तक प्रोवास्ट भी रह चुके हैं।

उन्होंने पांच पुस्तकों और एक मोनोग्राफ के अलावा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में कई शोध पत्र प्रकाशित किए हैं।

                                                 

डा. फारूक अहमद डार सर सैयद हाल के प्रवोस्ट नियुक्त

अलीगढ़, 21 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अजमल खान तिब्बिया कालेज के तशरीह-वा-मुनाफिउल आजा विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा फारूक अहमद डार को सर सैयद हॉल साउथ का नया प्रोवोस्ट नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल तत्काल प्रभाव से दो वर्ष के लिए होगा।


LAST LECTURE DELIVERED BY PROFESSOR MISBAH, AKTC, AMU ALIGARH



























No comments:

Popular Posts