Saturday, February 25, 2023

PRIZE WINNERS STUDENTS OF VARIOUS SCHOOLS OF AMU ALIGARH

                             

मेडल जीतने वाले एएमयू के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

अलीगढ़, 10 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय  के स्कूल शिक्षा निदेशक प्रोफेसर असफ़र अली खान ने एएमयू स्कूलों के राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले और पदक जीतकर अपनी मातृ संस्था का नाम रोशन करने वाले आधा दर्जन छात्रों को सम्मानित किया।

स्कूल शिक्षा निदेशालयएएमयू में आयोजित विशेष समारोह को संबोधित करते हुए प्रोफेसर असफ़र अली खान ने कहा कि राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेना और पदक जीतना एक सम्मान और गर्व की बात है। मैं छात्रों को बधाई देता हूं और उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने आगे कहा कि छात्रों की सफलता दूसरों को भी प्रेरित करेगी।

सम्मानित होने वाली छात्राओं में एएमयू सिटी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा महविशनेशनल सीनियर आर्म्स रेसलिंग चौंपियनशिप में गोल्ड मेडलिस्टअंजल बघेल (एएमयू एबीके हाई स्कूल गर्ल्स) 55वीं यूपी स्टेट एनुअल एथलेटिक चौंपियनशिप के दौरान 60 मीटर दौड़ में तीसरा स्थान पाने वाली छात्रा शामिल हैं। 50वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबॉल चौंपियनशिप की प्रतिभागी अबीरा रिजवान (सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स)युसरा इरम (एएमयू गर्ल्स स्कूल)आलिया राशिद (सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स)जोहा नदीम (एएमयू एबीके हाई स्कूल गर्ल्स)सादिया अली (एएमयू एबीके हाई स्कूल गर्ल्स) 37वीं राष्ट्रीय जूनियर महिला हैंडबॉल चौंपियनशिप की प्रतिभागी राबिया (सीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्स) यूपी महिला हॉकी चौंपियनशिप की प्रतिभागीअभिनय धरगढ़ (एसटीएस स्कूल) यूपी स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चौंपियनशिप की प्रतिभागी गुंजन गौतम (एएमयू एबीके हाई स्कूल गर्ल्स) जूनियर स्टेट एथलेटिक्स चौंपियनशिप के प्रतिभागी मो जुनैद (एएमयू एबीके स्कूल बॉयज) शामिल हैं।

अमेठी में आयोजित 31वीं यूपी स्टेट मास्टर्स एथलेटिक मीट के दौरान एएमयू एबीके हाई स्कूल गर्ल्स के खेल शिक्षक श्री शमशाद निसार को क्रमशः 200 और 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक और रजत पदक जीतने पर सम्मानित किया गया। उन्होंने सम्मान समारोह कार्यक्रम का संचालन किया।

श्री फैसल नफीसप्रिंसिपलएसटीएस स्कूलश्रीमती नगमा इरफानप्रिंसिपलसीनियर सेकेंडरी स्कूल गर्ल्सश्रीमती आमना मलिकप्रिंसिपलएएमयू गर्ल्स स्कूलडॉ. समीनाप्रिंसिपलएएमयू एबीके हाई स्कूलमोहम्मद आलमगीरप्रिंसिपलएएमयू सिटी गर्ल्स हाई स्कूलऔर डॉ. सबा हसनवाइस प्रिंसिपलएएमयू एबीके हाई स्कूल गर्ल्स भी इस अवसर पर मौजूद रहीं।


No comments:

Popular Posts