Monday, October 27, 2025

रजिस्ट्रार ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2025 : दिलाई सत्यनिष्ठा की शपथ

 

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रजिस्ट्रार ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह, 2025 के उपलक्ष्य में कर्मचारियों को दिलाई सत्यनिष्ठा की शपथ

 Registrar, JMI, administers integrity pledge to employees as part of observance of the Vigilance Awareness Week, 2025



     चूँकि भ्रष्टाचार देश की आर्थिकराजनीतिक और सामाजिक उन्नति में एक बड़ी बाधा हैइसलिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जामिया मिल्लिया इस्लामिया) के कर्मचारियों ने आज एक सत्यनिष्ठा की शपथ ली जिसका उद्देश्य एक भ्रष्टाचार मुक्त संस्थान और देश का निर्माण करना है। यह शपथ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिज़वी ने विश्वविद्यालय के मुख्य प्रशासनिक भवन के लॉन में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दिलाई। यह शपथ विश्वविद्यालय में मनाए जा रहे 'सतर्कता जागरूकता सप्ताहके तहत सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा के महत्व पर ज़ोर देने और 'भ्रष्टाचार के विरुद्ध शून्य सहनशीलताकी नीति को लागू करने और लागू करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए दिलाई गई।

 

जामिया मिल्लिया इस्लामिया के शिक्षण संकाय सदस्यों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों ने अन्य बातों के अलावानैतिक व्यावसायिक प्रथाओं को बढ़ावा देने; ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा की संस्कृति को बढ़ावा देनेरिश्वत न देने और न लेनेपारदर्शिताजवाबदेही और निष्पक्षता पर आधारित सुशासन के प्रति प्रतिबद्धताव्यवसाय संचालन में प्रासंगिक कानूनोंनियमों और अनुपालन तंत्रों का पालनसभी कर्मचारियों के लिए आचार संहिता अपनानेकर्मचारियों को उनके कर्तव्यों के ईमानदारी से निर्वहन के लिए उनके कार्य से संबंधित कानूनों और विनियमों के प्रति संवेदनशील बनानाशिकायतों और धोखाधड़ी गतिविधियों की सूचना देने के लिए शिकायत निवारण और व्हिसल ब्लोअर तंत्र प्रदान करना और हितधारकों तथा समग्र समाज के अधिकारों और हितों की रक्षा करने की शपथ ली ।

 केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी)सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार मुक्त समाज के निर्माण के अपने प्रयासों के तहतहर साल सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है।

No comments:

Popular Posts