Tuesday, October 7, 2025

अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट तैराकी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह


Prof Mohsin Khan, Vibha Sharma, Prof SM Safdar Ashraf, Prof Amjad Ali Rizvi and others during the Inter Hall and Open Aligarh District Swimming Championship 

एएमयू में इंटर हॉल और ओपन अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट तैराकी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

अलीगढ़, 6 अक्टूबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय खेल समिति के स्विमिंग क्लब द्वारा मेस्टन स्विमिंग पूल में इंटर हॉल और ओपन अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट आयु वर्ग तैराकी प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर एएमयू के विभिन्न हालों और विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहकुलपतिप्रो. मोहम्मद मोहसिन खान के रूप में उपस्थित रहे। कर्नल आभास अवस्थीकमांडिंग ऑफिसर, 8 यूपी बटालियन एनसीसीअलीगढ़प्रो. एस.एम. सफदर अशरफडीनयूनानी चिकित्सा संकाय और प्रो. विभा शर्मामेम्बर इंचार्जजनसंपर्क कार्यालय विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. एस. अमजद अली रिजवीसचिवविश्वविद्यालय खेल समिति ने की।

मुख्य अतिथि प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने विजेताओं को बधाई देते हुए प्रतिभागियों के उत्साह और अनुशासन की सराहना की। उन्होंने कहा कि खेल टीमवर्कनेतृत्व और दृढ़ता जैसे मूल्यों को विकसित करते हैं। उन्होंने विश्वविद्यालय में खेल अधोसंरचना और विद्यार्थी विकास के लिए निरंतर सहयोग का आश्वासन भी दिया।

कर्नल आभास अवस्थी ने व्यक्तित्व विकास और राष्ट्रीय सेवा के लिए शारीरिक फिटनेस के महत्व पर बल दियाजबकि प्रो. एस.एम. सफदर अशरफ ने शैक्षणिक और शारीरिक गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। प्रो. विभा शर्मा ने आयोजकों को उत्कृष्ट समन्वय और खेल भावना के लिए सराहा।

स्विमिंग क्लब के अध्यक्ष कैप्टन डॉ. फारूक अहमद डार ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया और क्लब के स्टाफ विशेषकर कैप्टन एस. काशिफ नक्वी की सराहना कीजिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

अध्यक्षीय संबोधन में प्रो. एस. अमजद अली रिजवी ने खेलों की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि वे एएमयू विद्यार्थियों में चरित्र निर्माणअनुशासनआपसी सहयोग और सामुदायिक भावना को मजबूत करते हैं।

इंटर हॉल श्रेणी में एबीके हाई स्कूल (ब्वायज) के आहिल नवेद उस्मानी विजेता रहेजबकि सर सैयद नॉर्थ हॉल के अब्दुल मन्नान उपविजेता घोषित किए गए। ग्रुप-प्रथम (ब्वायज) में जीआरपीआईसी के अदिया प्रथम स्थान पर रहे और एबीके हाई स्कूल के सैयद मुजम्मिल उपविजेता बने। ग्रुप-द्वितीय (लड़के) में एबीके हाई स्कूल के आहिल नवेद उस्मानी ने पुनः प्रथम स्थान प्राप्त कियाजबकि ग्रीन क्रेसेंट स्कूल के मोहम्मद अजहान अली उपविजेता रहे। ग्रुप-तृतीय (ब्वायज) में एबीके हाई स्कूल के अफ्फान नवेद उस्मानी विजेता बने और दिल्ली पब्लिक स्कूल के चाक्षन भार्गव उपविजेता रहे।

महिला वर्ग में बीबी फातिमा हॉल की सैयद शिरीन ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाजबकि उपविजेता स्थान आई.जी. हॉल की नसीम जहरा और एस.एन. हॉल की अरीबा खान ने संयुक्त रूप से साझा किया। ग्रुप-प्रथम (गल्र्स) में सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स) की सारा हुसैन विजेता रहीं और दिल्ली पब्लिक स्कूल की वर्तिका भार्गव उपविजेता बनीं। ग्रुप-द्वितीय (गल्र्स) में एएमयू गर्ल्स स्कूल की उमामाह हुसैन ने चैंपियनशिप जीती और उसी स्कूल की अनाबिया खान उपविजेता रहीं।

कार्यक्रम का समापन विशिष्ट अतिथियों द्वारा पदक और प्रमाणपत्र वितरण के साथ हुआ। इस अवसर पर मंसूर (एलएसजी)सुहैल फारूकी (इंस्ट्रक्टर) और शोएब (एलएसजी) भी उपस्थित रहे।


No comments:

Popular Posts