Saturday, May 13, 2023

AMU CITY GIRLS HIGH School Principal Dr Mohammad Alamgir with students IN G-20 FANCY DRESS & ESSAY COMPTITION PROGRAME


 जी-20 के तहत फैंसी ड्रेस, निबंध प्रतियोगिता आयोजित

अलीगढ़ 12 मईः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी सिटी गर्ल्स हाई स्कूल में एएमयू स्कूलों द्वारा जी 20 शिखर सम्मेलन की भारत की अध्यक्षता की थीम पर आयोजित की जानेवाली कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतर्गत फैंसी ड्रेस और निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

स्कूल के प्राचार्य डा. मुहम्मद आलमगीर ने बताया कि कक्षा दूसरी से आठवीं तक की छात्राओं के लिए आयोजित फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में इरम शाहिद (पांच-बी) ने प्रथम पुरस्कार जीताजबकि आसिफा (छठी-ए) को दूसरा और सकीना फातिमा (छठी-ए) को तीसरा पुरस्कार मिला।

सुबिया खान (पांच-ए) और सुम्बुल (चार-बी) को सांत्वना पुरस्कार दिया गयाजबकि हुमेरा (सात-ए) को विशेष पुरस्कार दिया गया।

उन्होंने बताया कि जी20 की पहललक्ष्य और उद्देश्य’ विषय पर आयोजित निबंध लेखन प्रतियोगिता में उर्दू भाषा श्रेणी के तहत प्रथम पुरस्कार महविश (10-बी) को दिया गया और दूसरा पुरस्कार अर्शीन (नो-ए) को दिया गया। अंग्रेजी भाषा श्रेणी में महविश फातिमा (दस-ए) ने पहला पुरस्कार जीता जबकि दूसरा पुरस्कार अंबर मिर्जा (आठ-ए) को मिला और हिंदी भाषा श्रेणी में अर्पणा भारद्वाज (दस-बी) को प्रथम पुरस्कार मिला जबकि शगुन गोस्वामी (नो-बी) को दूसरा पुरस्कार दिया गया।

No comments:

Popular Posts