Wednesday, August 20, 2025

AMU Adjudged No. 1 in Offering the Highest Number of PG Courses in India



 भारत में सर्वाधिक पीजी कोर्सेज प्रदान करने में एएमयू नं. 1 घोषित

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने एक और गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। उच्च शिक्षा में अपनी विरासत को मजबूत करते हुए एएमयू को भारत के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में सर्वाधिक परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रम प्रदान करने वाला प्रथम विश्वविद्यालय घोषित किया गया है। एएमयू ने 148 परास्नातक कार्यक्रमों की पेशकश कर यह विशिष्ट स्थान प्राप्त किया हैजो देश में सबसे अधिक है।

यह उपलब्धि एएमयू की शिक्षा की गुणवत्ताविविधता और सुलभता को दर्शाती है और उच्च शिक्षा में इसकी उत्कृष्टता की अग्रणी भूमिका को पुनः स्थापित करती है।

इंडिया टुडे-एमडीआरए बेस्ट यूनिवर्सिटीज सर्वे 2025 के अनुसारएएमयू ने 148 परास्नातक कार्यक्रमों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया है। यह मान्यता एएमयू की शैक्षिक उत्कृष्टता और विभिन्न विषयों में व्यापक अवसर प्रदान करने की प्रतिबद्धता को प्रतिबिंबित करती है।

एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने कहा कि यह उपलब्धि एएमयू के समावेशन और उत्कृष्टता के मिशन को दर्शाती है। इतने विविध परास्नातक पाठ्यक्रमों के माध्यम से हम केवल करियर ही नहीं गढ़ रहेबल्कि ऐसे विचारशील नेताओं और नवाचारकर्ताओं को तैयार कर रहे हैं जो समाज में सार्थक योगदान दे सकें।

सहकुलपति प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने कहा कि हमारा ध्यान हमेशा किफायती और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर रहा है ताकि उच्च शिक्षा सभी वर्गों तक सुलभ हो सके।

एएमयू द्वारा हाल ही में राष्ट्रीय सर्वेक्षणों में प्राप्त शीर्ष स्थान इस तथ्य को रेखांकित करते हैं कि विश्वविद्यालय न केवल उत्कृष्ट और किफायती शिक्षा प्रदान कर रहा है बल्कि इसे सबसे विविध और व्यापक क्षेत्रों में उपलब्ध करा रहा है।

------------------

No comments:

Popular Posts