एएमयू गैस एजेंसी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन द्वारा सम्मानित
अलीगढ, अगस्त 8ः इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की गैस एजेंसी की उत्कृष्ट सेवाओं को मान्यता दी और एक सम्मान समारोह में इसे सराहा। यह एजेंसी विश्वविद्यालय के लगभग 9 उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान कर रही है, जिसमें शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारी तथा पेंशनर्स शामिल हैं।
कुलपति कार्यालय में आयोति एक कार्यक्रम में आईओसीएल के जनरल मैनेजर शिवम सिंघल ने वार्षिक परफॉर्मेंस रिपोर्ट एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून और सहकुलपति प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान को भेंट की। उन्होंने बताया कि एएमयू गैस एजेंसी ने पाँचों मानकों डिलीवरी ऑथेंटिकेशन कोड, प्री-डिलीवरी चेक, ग्राहक फीडबैक, ई केवाईसी और डिजिटल बुकिंग, में पूर्ण अंक प्राप्त किए हैं।
शिवम सिंघल ने एजेंसी की सुरक्षा, ग्राहक-केन्द्रित दृष्टिकोण और समय पर सेवा के लिए एएमयू गैस एजेंसी की प्रशंसा की और कहा कि इसकी सेवाएं एलपीजी वितरण और हेल्पलाइन जैसी सुविधायें अन्य एजेंसियों के लिए उदाहरण हैं।
उन्होंने प्रो. नइमा खातून, रजिस्ट्रार मोहम्मद इमरान, आईपीएस और गैस एजेंसी के प्रभारी सदस्य प्रो. रियाज अहमद को स्मृति चिन्ह भेंट किये। कुलपति प्रो. नइमा खातून ने प्रो. रियाज अहमद और सह प्रभारी मोहम्मद काशिफ को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी। प्रो. मोहसिन खान ने भी एजेंसी की प्रतिबद्धता और सुचारू संचालन की सराहना की।
इस अवसर पर जनसंपर्क कार्यालय की प्रभारी प्रो. विभा शर्मा भी मौजूद रहीं।
प्रो. रियाज अहमद ने विश्वविद्यालय प्रशासन और आईओसीएल को उनके निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
No comments:
Post a Comment