Sunday, July 9, 2023

जेएन मेडिकल कालिज में पेसमेकर कैंप का आयोजन

 अलीगढ़, 8 जुलाईः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के के जेएन मेडिकल कॉलेज के कार्डियोलॉजी विभाग ने 5 जुलाई को ओपीडी नम्बर 14 परिसर में पेसमेकर शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया। शिविर का उद्देश्य पेसमेकर या एआईसीडी और सीआरटीडी जैसे प्रत्यारोपित उपकरणों वाले रोगियों की सहायता करना था। आयोजन के दौरान मरीजों की गहन जांच की गई और उनकी स्थिति के आधार पर उचित सलाह प्रदान की गई। कुछ व्यक्तियों के पैरामीटर रीसेट किए गये तथा कुछ मरीजों को बैटरी बदलने की सलाह दी गई।

कार्डियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर आसिफ हसन ने बताया कि इस तरह के शिविर हर छह महीने पर आयोजित किए जाते हैं जिससे खासकर अलीगढ़ जिले में रहने वाले मरीज बड़ी संख्या में लाभ उठाते हैंभले ही उनके उपकरण जेएन मेडिकल कॉलेज या किसी अन्य चिकित्सा सुविधा में प्रत्यारोपित किए गए हों। .

प्रोफेसर मलिक अजहरुद्दीन और डीएम रेजीडेंट की सक्रिय भागीदारी से शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

No comments:

Popular Posts