Tuesday, July 4, 2023

PROF. SAYED ZIA UR RAHMAN appointed Co-ordinator of AMC & MDMC , JNMC, AMU ALIGARH

 







जेएन मेडिकल कालिज के प्रोफेसर सैयद जियाउर्रहमान एएमसी और एमडीएमसी के समन्वयक नियुक्त


        अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) के फार्माकोलॉजी विभाग के प्रोफेसर सैयद जियाउर रहमान को प्रतिकूल दवा प्रतिक्रिया निगरानी केंद्र (एएमसी) और मेडिकल डिवाइस प्रतिकूल घटना निगरानी केंद्र (एमडीएमसी)जेएनएमसी का समन्वयक नियुक्त किया गया है।

एएमसी और एमडीएमसी भारतीय फार्माकोपिया आयोगस्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालयभारत सरकार के तत्वावधान में क्रमशः भारत के राष्ट्रीय फार्माकोविजिलेंस कार्यक्रम (पीवीपीआई) और मेटीरियोविजिलेंस कार्यक्रम (एमवीपीआई) के तहत काम करते हैं।

डॉ. रहमान पिछले 23 वर्षों से फार्माकोविजिलेंस के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। वह विभिन्न प्रतिष्ठित संगठनों के सदस्य भी हैं।

मेडिसिन संकाय की डीन प्रो. वीणा माहेश्वरी और एसओपीआई के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. के.सी. सिंघल ने डॉ. रहमान को एएमसी और एमडीएमसी के समन्वयक के रूप में उनकी नियुक्ति पर बधाई दी है।

No comments:

Popular Posts