MAZHARUL QAMAR INVITING FOR BREAKFAST IN HIS GYMNAZIUAM HALL
MAZHARUL QAMAUR THANKING TO GUESTS & TAECHERS OF VARIOUS SCHOOL
*खेल से समाज को सभ्यता, संस्कार एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित जीवनयापन की सीख मिलती है* प्रोफेसर सय्यद अली अमीर
अलीगढ़ स्केटिंग क्लासेस के तकनीकी सहयोग से एएमयू जिम्नेज़ियम क्लब द्वारा अंतर्राष्ट्रीय स्कैटर रहे मरहूम पीरजादा अहमद सलीम खान के स्मृति में आयोजित रोलर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता आज एएमयू स्कैटिंग रिंक पर संपन्न हुई । अंडर 4 वर्ष आयु से लेकर 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 7 आयु वर्ग भाग में इनलाइन, क्वार्टर्स एवं एडजेस्टेबल इवेंट में मेरठ, बुलंदशहर, नोएडा, खुर्जा, हाथरस, मथुरा सहित अलीगढ़ से कुल 682 बालक एवं बालिकाओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभा किया । प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वर्गीय सलीम पीरजादा को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई । मुख्य अतिथि के रूप में एएमयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष रहे जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से सेवानिवृत प्रोफेसर सय्यद अली अमीर तथा विशिष्ट अतिथि एएमयू छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष नवाब हैदर अली खान असद रहे । प्रतियोगिता को देखने के लिए एएमयू छात्रों की भारी भीड़ के साथ-साथ स्वर्गीय सलीम पीरजादा के दर्जनों मित्रों एवं उनके भतीजे एएमयू के पी आर ओ उमर पीरजादा, उस्मान पीरजादा एवं उनके परिवार के सदस्य उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रोफेसर सय्यद अली अमीर ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल हमारे जीवन के लिए महत्वपूर्ण इसलिए है कि यह हमें सभ्यता, संस्कार एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित जीवनयापन की सीख देता है । स्वर्गीय सलीम पीरजादा ने मानवीय मूल्यों पर आधारित जीवनयापन कर समाज में खेल, शिक्षा के साथ-साथ भारतीय सभ्यता को आगे बढ़ाया । पुरस्कार वितरण प्रोफेसर सय्यद अली अमीर, जिम्नेजियम के अध्यक्ष प्रोफेसर मजहर अब्बास, नवाब हैदर अली खान, बच्चन खान, डाक्टर मसूद ने संयुक्त रूप से वितरित किए ।
Continue- tomorrow
No comments:
Post a Comment