Winner, Runner and on Third position holder with thier Medals and Certificate. Parents and Guests can also seen
Race ke dauran players ko motoivate, josh dilate hue MAZHARUL QAMAR, USMAN PEERZADA, CH. GHULAM RABBANI, NAZIM ILAHI, EDITOR SALAMEVATAN DR. MASOOD AHMAD, please visit on www.salamevatan.org
DISTRICTT. MEMORIAL ROLLER SPORTS COMPTITION
प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर अलीगढ़ स्केटिंग क्लासेस के प्रशिक्षक एवं संस्थापक प्रदीप रावत सहित ताइक्वांडो की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शालिनी चौहान, श्रीमती रेखा चौधरी, मोहम्मद रिज़वान, सचिन चौधरी ,कल्पना जादौन, सहित सभी आफिसियलों को एएमयू जिम्नेज़ियम के अध्यक्ष प्रोफेसर मजहर अब्बास द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । संचालन मजहरूल कमर द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर एएमयू ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर आज़म मीर , मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद कलीम, जमशेद आलम, अरुण गुप्ता, धीरेंद्र सिंह, राशिद खान, मोहम्मद इमरान, तारुख मोहसिन, जर्गल आजम, संतोष जी एम, सोबान मीर खान, आदि लोग उपस्थित थे ।अंत में एएमयू स्केटिंग के खिलाड़ियों द्वारा रोलर हॉकी का मैत्री खेला गया। प्रतियोगिता का समापन राष्ट्रीय गान से हुआ । परिणाम निम्नवत है ।
No comments:
Post a Comment