मध्य प्रदेश में विदिशा की रहने वाली सना अली इसरो (ISRO) में साइंटिस्ट बनी हैं।
उनके पिता एक ड्राइवर हैं। उन्होंने कर्ज लिया।
मां ने भी बेटी को पढ़ाने के लिए अपने गहने तक गिरवी रख दिए थे। आज बेटी कामयाब हो
गईं है
बहुत बहुत बधाई
सना अली, तुम दूसरों के लिए एक मिसाल हो, खूब तरक्की
करो। !!!
No comments:
Post a Comment