एएमयू के 23 छात्रों का बहुराष्ट्रीय कम्पनी में चयन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के प्रशिक्षण एवं नियोजन कार्यालय (जनरल) द्वारा आयोजित एक भर्ती अभियान में बहुराष्ट्रीय कंपनी जेनपैक्ट द्वारा वाणिज्य, प्रबंधन और कृषि संकायों के 23 छात्रों का चयन किया है।
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री साद हमीद ने बताया कि चयनित छात्राओं में आस्था गुप्ता, अभिना चतुर्वेदी, शिवानी सिंह, मुहम्मद अबरार हुसैन, रूही वाष्र्णेय, उमर यूसुफ शेख, शिवांगी वाष्र्णेय, शिवांजलि पाठक, सलीना वसीम, लुबना खान, साइमा रिजवी, ऋतिक वाष्र्णेय, अंशुल वाष्र्णेय, सैयद कैफुर रहमान, मुहम्मद हसन खान, समीर खान, शमा फातिमा, अली शाह फातिमा, मुहम्मद जाहिद सिराज, नबील अहमद, मुहम्मद कामरान, मुकुल शर्मा और मुहम्मद साहिल शामिल हैं।
----------------------------
No comments:
Post a Comment