Tuesday, April 11, 2023

23 AMU Students Selected by Genpact

एएमयू के 23 छात्रों का बहुराष्ट्रीय कम्पनी में चयन

     अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के प्रशिक्षण एवं नियोजन कार्यालय (जनरल) द्वारा आयोजित एक भर्ती अभियान में बहुराष्ट्रीय कंपनी जेनपैक्ट द्वारा वाणिज्यप्रबंधन और कृषि संकायों के 23 छात्रों का चयन किया है।

प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी श्री साद हमीद ने बताया कि चयनित छात्राओं में आस्था गुप्ताअभिना चतुर्वेदीशिवानी सिंहमुहम्मद अबरार हुसैनरूही वाष्र्णेयउमर यूसुफ शेखशिवांगी वाष्र्णेयशिवांजलि पाठकसलीना वसीमलुबना खानसाइमा रिजवीऋतिक वाष्र्णेयअंशुल वाष्र्णेयसैयद कैफुर रहमानमुहम्मद हसन खानसमीर खानशमा फातिमाअली शाह फातिमामुहम्मद जाहिद सिराजनबील अहमदमुहम्मद कामरानमुकुल शर्मा और मुहम्मद साहिल शामिल हैं।

----------------------------

No comments:

Popular Posts