Thursday, April 20, 2023

Praedico internship placement to 48 Students of Aligarh Muslim University

             
        एएमयू के 48 छात्रों को प्रेडिको ग्लोबल रिसर्च में इंटर्न के तौर पर नियुक्ति मिली


     ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसअलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वारा चलाये गए एक विशेष प्लेसमेंट ड्राइव मेंवाणिज्य और प्रबंधन संकायों के 48 स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को भारत के बेहतरीन वैश्विक अनुसंधान संगठनों में से एकप्रेडिको ग्लोबल रिसर्च (प्रा) लिमिटेड द्वारा इंटर्न के रूप में चयनित किया गया है।

प्रबंधन संकाय से चयनित छात्रों में मोहम्मद नबीलफरहान जकीसोनल अग्रवालमोहम्मद अमानसुहैलछवि गर्गजबीहुल हकनकुल गुप्ताऋषभ कुमार सिंहमोहम्मद अरिश खानअनुपम कुमारीअहद शकीलमोहम्मद अरीबसुहाना बेगमएमडी नाजिममोहम्मद अरमान आरिफउजमा जमाल शामिल हैं। जबकि वाणिज्य संकाय के छात्रों में रिदा फातिमाइरम फातिमामोहम्मद नौशादमोहम्मद हुजैफा खानसिब्ते जाफरझलक वार्ष्णेयतस्मिया शेखमनाल तहसीन मलिकयाह्या खानमोहम्मद उवैस खाननाशरा शमीममोहम्मद फैज लतीफइनामुल्लाह खानअशद अहमदशाह फैसलआशीष कुमारशाहिद कुरैशीखुदाइब अहमदमोहम्मद अरसलानसाहिल खानअब्दुल कादिरकुलसुम रऊफएमडी बिलाल जफरसमन परवेजरिजवान खानमोहम्मद अरशद जमालअभिषेक बजाजयश बघेलअरिश गोहरमोहम्मद नबील शम्सी और फ़राज़ खान शामिल हैं।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर साद हमीद ने बताया कि चयनित इंटर्न रिसर्च एंड बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट की हैसियत से काम करेंगे।

No comments:

Popular Posts