Saturday, April 15, 2023

Dr Ahmad Mujtaba Siddiqui receiving the appointment letter from Sri Mahendra Nath Pandey

 

Dr Nighat Rashid receiving the appointment letter from Sri Mahendra Nath Pandey 

रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री ने एएमयू शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये

अलीगढ़, 13 अप्रैलः केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रीभारत सरकारश्री महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने लखनऊ में आज 13 अप्रैल को आयोजित चैथे रोजगार मेले में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 4 प्रोफेसर, 6 एसोसिएट प्रोफेसर, 17 असिस्टेंट प्रोफेसर और एक वरिष्ठ प्रयोगशाला सहायक (फार्मासिस्ट) सहित 27 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने डॉ. निगहत रशीद (एसोसिएट प्रोफेसरइस्लामिक अध्ययन विभाग) और डॉ. अहमद मुजतबा सिद्दीकी (सहायक प्रोफेसरभूगोल विभाग) को नियुक्ति पत्र सौंपा।

नियुक्ति पत्र पाने वाले अन्य लोगों में डॉ. निगार आलम सिद्दीकीडॉ. नुरुल अबसारडॉ. जियाउद्दीनऔर डॉ. मोहम्मद नसीम खान (सभी प्रोफेसर)डॉ. मशकूर अहमदडॉ. तकवीम अली खानडॉ. बिलाल अहमद कुट्टीडॉ. एजाज अहमदऔर डॉ. मो. फिरोज अहमद (सभी एसोसिएट प्रोफेसर)डॉ. मोहम्मद नैयर जैदीडॉ. सैयद कौसर शमीमडॉ. शमशादडॉ. अरशद अमीनडॉ. मोहम्मद अदनान कासिमडॉ. नसीम उस सबाडॉ. इफ्तिखार अहमदडॉ. मोहम्मद सैफडॉ. मोहम्मद इरफान अहमदडॉ. जियाउर रहमान अंसारीडॉ. गजाला परवीनडॉ. आइशा इम्तियाजडॉ. गुलाम नबी नाजडॉ. शेख इदरीस मुजतबाडॉ. राजधा परवीन और डॉ. शेख बिलाल अहमद (सभी सहायक प्रोफेसर) और श्री वसीम खान (एसएलए फार्मासिस्ट) शामिल हैं।

 

No comments:

Popular Posts