Saturday, April 1, 2023

RGAVP TEAM FELICITATED BY PROF. NASEEM AHMAD, CHAIRMAN DEPTT. OF SOCIAL WORK

 एएमयू के छह छात्रों को मिला प्लेसमेंट

अलीगढ़ 1 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट कार्यालय (सामान्य) और सामाजिक कार्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से सामाजिक कार्य विभाग के छह एमएसडब्ल्यू छात्रों को राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषदग्रामीण विकास विभागराजस्थान सरकार द्वारा यंग प्रोफेशनल्स’ के रूप में नियुक्त किया गया है।

यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट आफीसर साद हमीद ने बताया है कि चयनित छात्र में जो ग्रामीण गरीबोंविशेषकर महिलाओं और राजस्थान के हाशिए के समूहों के आजीविका विकास के लिए काम करेंगेउनमें ख्याति गुप्तामोहम्मद समीर खानआर्मिश रिजवीओमवीर सिंहमो तनवीर आलम और सैयद अम्मार हुसैन शामिल हैं।

प्रो नसीम अहमद खान (अध्यक्षसामाजिक कार्य विभाग) ने छात्रों को बधाई दी और टीपीओ टीमों के प्रयासों की सराहना की।

No comments:

Popular Posts