Tuesday, April 18, 2023

AMU STUDENT YOGITA SINGH SELECTED IN UP CIVIL SERVICE EXAM : CONGRATULATION




पीएचडी की छात्रा योगिता सिंह ने राज्य सिविल सेवा परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की

अलीगढ़ 17 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग में पीएचडी की छात्रा योगिता सिंह ने यूपी लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 18वीं रैंक हासिल की है।

दिल्ली पुलिस में सहायक उप-निरीक्षक श्री देश राज सिंह की बेटीसुश्री सिंह ने एम.कॉम वाणिज्य विभागएएमयू से पूरा किया और वह विभागाध्यक्ष प्रो. एस. एम. इमामुल हक के निर्देशन में पीएचडी कर रही हैं।

प्रोफेसर इमामुल हक ने कहा कि सुश्री योगिता की सफलता विभाग और विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है और उनकी सफलता सिविल सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए प्रेरणा बनेगी।

No comments:

Popular Posts