Wednesday, April 12, 2023

AMERICAN COLLEGE OF SURGEON FELLOWSHIP AWARDED TO DR. WASIF MOHAMMAD ALI, ASSOCIATE PROF. OF JNMC, AMU ALIGARH


 डा वासिफ मोहम्मद अली अमेरिकन काॅलेज ऑफ सर्जन्स फेलो से सम्मानित

अलीगढ़, 11 अप्रैलः अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डज्ञक्टर वासिफ मोहम्मद अली को अमेरिकन काॅलेज ऑफ सर्जन्स का फेलो घोषित किया गया है। सर्जरी क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों पर यह फैलोशिप प्रदान की गई है।

इससे पहले डाक्टर वासिफ को लखनऊ में आयोजित 48वें यूपीएसिकॉन के दौरान एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडियायूपी चैप्टर द्वारा यंग आउटस्टैंडिंग सर्जिकल टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया जा चुका है।

No comments:

Popular Posts