Thursday, January 8, 2026

Advanced Ultrasound System to Strengthen Cancer Care at JNMC, AMU

 


Prof Naima Khatoon with Dr Shams Iqbal’s, Prof Mohd Khalid, Prof Mohd Akram and other Advanced Ultrasound System to Strengthen Cancer Care at JNMC

एएमयू के पूर्व छात्र ने जेएनएमसी को अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन दान की

अलीगढ़, 8 जनवरीः कैंसर की जांच और इलाज को और बेहतर बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग को अत्याधुनिक अल्ट्रासाउंड मशीन प्राप्त हुई है। यह मशीन एडवांस्ड कलर डॉप्लर तकनीक से लैस हैजिसे एएमयू के पूर्व छात्र डॉ. शम्स इकबाल (एमबीबीएस, 1997 बैच) ने दान किया है। डॉ. इकबाल अमेरिका के हार्वर्ड मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल में कंसल्टेंट इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट हैं।

इस नई अल्ट्रासाउंड मशीन से जेएनएमसी में आधुनिक कैंसर उपचार को काफी मदद मिलेगी। यह मशीन रियल टाइम और उच्च गुणवत्ता वाली इमेजिंग प्रदान करती हैजिससे प्रोस्टेट और सर्वाइकल कैंसर सहित अन्य कठोर ट्यूमर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली इमेज-गाइडेड ब्रैकीथेरेपी को अधिक सटीक बनाया जा सकेगा। इससे रेडियोधर्मी चीजों को सही स्थान पर लगाने में मदद मिलेगीइलाज के जोखिम कम होंगे और मरीजों की सुरक्षा बढ़ेगी।

मशीन के उद्घाटन अवसर पर एएमयू की कुलपति प्रोफेसर नइमा खातून ने डॉ. शम्स इकबाल के इस योगदान की सराहना करते हुए कहा कि यह दान विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों की अपने संस्थान के प्रति जिम्मेदारी और जुड़ाव का बेहतरीन उदाहरण है। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करते हैंबल्कि दुनिया भर में फैले अन्य पूर्व छात्रों को भी एएमयू के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर डॉ. शम्स इकबाल ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें उस संस्थान को कुछ लौटाने पर गर्व हैजिसने उनके मेडिकल करियर की नींव रखी। उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन के क्लिनिकल उपयोगों का प्रदर्शन भी किया और आधुनिक कैंसर उपचार में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद अकरम ने डा. शम्स के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूर्व छात्रों के सहयोग से जेएनएमसी में कैंसर उपचार सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ऐसे सहयोग से भविष्य में यहां एक समर्पित व्यापक कैंसर केंद्र की स्थापना का मार्ग प्रशस्त होगा।

कार्यक्रम में चिकित्सा संकाय के डीन प्रोफेसर मोहम्मद खालिदजेएनएमसीएच के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट प्रोफेसर नैयर आसिफअतिरिक्त मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. जिया सिद्दीकीरेडियोडायग्नोसिस विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मेहताब अहमद के अतिरिक्त डॉ. सैफुल्लाह खालिदडॉ. मोहम्मद शादाब आलमडॉ. समरीन जहीरवीएएम अंसारी तथा रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभाग के अन्य चिकित्सक और कर्मचारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

No comments:

Popular Posts