Dr Mohd Khalid presenting the memento to Dr Huma Kazmi during the Guest Lecture on Paediatric Heart Murmurs at JNMC
जेएनएमसी में अमेरिका की डा. हुमा काज़मी का बच्चों में हृदय की असमान्य ध्वनी पर अतिथि व्याख्यान
अलीगढ़, 17 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विभाग द्वारा डीन कार्यालय के समिति कक्ष में “बच्चों में हृदय मर्मर (दिल की आवाज) का उपचार विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया।
यह व्याख्यान अंतरराष्ट्रीय अतिथि संकाय सदस्य, एएमयू की पूर्व छात्रा और अलीगढ़ मेडिकल एलुमनी एसोसिएशन ऑफ़ नॉर्थ अमेरिका (एएमएएएनए) की कनाडा लायज़न डॉ. हुमा काज़मी ने दिया। उन्होंने बच्चों में हृदय मर्मर जो दिल की एक असमान्य आवाज़ होती है और यह आवाज तब आती है जब दिल के अंदर खून का बहाव सामान्य तरीके से नहीं होता की जांच के लिए एक सुव्यवस्थित के प्रबंधन के बारे में बताया। जिसमें उन्होंने क्लिनिकल जांच और रोगात्मक मर्मरों के बीच अंतर तथा आवश्यक जाँचों की आवश्यकता पर बल दिया। अपने अंतरराष्ट्रीय नैदानिक अनुभव के आधार पर उन्होंने बाल रोग अभ्यास से संबंधित व्यावहारिक अंतर्दृष्टि और केस-आधारित उदाहरण साझा किए।
स्वागत भाषण में बाल रोग विभाग की अध्यक्ष प्रो. उज्मा फ़िरदौस ने डॉ. काज़मी की शैक्षणिक उपलब्धियों और एएमयू से उनके निरंतर अकादमिक व एलुमनी जुड़ाव को रेखांकित किया। उन्होंने युवा चिकित्सकों के नैदानिक प्रशिक्षण को सुदृढ़ करने में अंतरराष्ट्रीय अकादमिक सहयोग के महत्व पर बल दिया।
इंटरैक्टिव सत्र के दौरान स्नातकोत्तर रेज़िडेंट्स ने सक्रिय चर्चा में भाग लिया, जिससे यह व्याख्यान उनके नैदानिक प्रशिक्षण के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहा। कार्यक्रम में चिकित्सा संकाय के डीन प्रो. मोहम्मद ख़ालिद, प्राचार्य एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रो. अंजुम परवेज़ सहित विभाग के शिक्षक और रेज़िडेंट्स उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. शाद अबक़री ने प्रस्तुत किया।
No comments:
Post a Comment