Friday, January 16, 2026

AMU Department of Islamic Studies Holds Condolence Meeting on Demise of Dr Mohammad Manzoor Alam


                           

डॉ. मंजूर आलम के निधन पर एएमयू के इस्लामिक स्टडीज विभाग में शोक सभा आयोजित

अलीगढ़, 16 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के इस्लामिक स्टडीज विभाग में प्रख्यात इस्लामी विद्वान और इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जेक्टिव स्टडीज के संस्थापक-निदेशक डॉ. मोहम्मद मंजूर आलम के निधन पर उनकी स्मृति में एक शोक सभा आयोजित की गयी। बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षकशोधार्थी और छात्र उपस्थित रहे।

संचालन करते हुए प्रो. जियाउद्दीन फलाही ने विद्वत्तायुवाओं के मार्गदर्शन और संस्था-निर्माण के प्रति डॉ. आलम की आजीवन प्रतिबद्धता को रेखांकित किया और कहा कि उनकी विरासत आने वाली पीढ़ियों का मार्गदर्शन करती रहेगी। प्रो. कफील अहमद कासमीप्रो. अबू सुफयान इस्लाहीप्रो. अकबर हुसैनप्रो. मोहम्मद तारिक (अर्थशास्त्र विभाग)प्रो. अब्दुल मजीद खानप्रो. परवेज नजीर (इतिहास विभाग)प्रो. उबैदुल्लाह फहदप्रो. सऊद आलम कासमी तथा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. मसूद अहमद ने भारत और विदेशों में विद्वत्तासंस्था-निर्माणअंतरधार्मिक संवाद और नीति-उन्मुख शोध में डॉ. आलम के योगदान को स्मरण किया।

इस्लामिक स्टडीज विभाग के अध्यक्ष प्रो. आदम मलिक खान ने डॉ. मंजूर आलम को दूरदर्शी विद्वान और करुणामय मानव बतायाजिनका इंस्टीट्यूट ऑफ ऑब्जेक्टिव स्टडीज के माध्यम से किया गया कार्य भविष्य की पीढ़ियों को दिशा देता रहेगा। उन्होंने कहा कि डॉ. आलम का निधन अकादमिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

शोक सभा का समापन अरबी विभाग के अध्यक्ष प्रो. फैजान बेग द्वारा कराई गई दुआ के साथ हुआजिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।

No comments:

Popular Posts