Dr. Mohd. Haseeb Mughal
एएमयू के पूर्व छात्र को राष्ट्रपति पुलिस पदक (विशिष्ट सेवा) से सम्मानित किया गया
अलीगढ़, 27 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित पूर्व छात्र डॉ. मोहम्मद हसीब मुगल, आईपीएस (2009 बैच) को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस सेवा और जनसेवा में उत्कृष्ट समर्पण, नेतृत्व और उल्लेखनीय योगदान के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक (विशिष्ट सेवा) से सम्मानित किया गया है।
वर्तमान में डॉ. मुगल डीआईजी ट्रैफिक, जम्मू जोन के पद पर कार्यरत हैं। वे जम्मू-कश्मीर के जिला डोडा के भद्रवाह के निवासी हैं। उन्होंने एएमयू से बी.एससी. (ऑनर्स) 1992 तथा एम.एससी. 1994 में पूर्ण किया। उन्हें गोल्ड मेडल भी प्राप्त हुआ था।
अपने सेवाकाल में उन्होंने कई संवेदनशील और चुनौतीपूर्ण पदों पर कार्य किया है। इनमें डिप्टी एसपी ऑपरेशंस (कार्गो) श्रीनगर, एसडीपीओ कोठीबाग श्रीनगर, तथा एसपी, एसएसपी के रूप में हंदवाड़ा, किश्तवाड़, बारामूला, राजौरी और श्रीनगर शामिल हैं। वे 2019 से 2021 तक एसएसपी श्रीनगर भी रहे। इसके अलावा उन्होंने एसएसपी विजिलेंस जम्मू, सीआईडी कश्मीर, ट्रैफिक एनएचडब्ल्यू तथा डीआईजी राजौरी पुंछ रेंज (2022-2024) के पदों पर भी सेवाएं दी हैं।
डॉ. मुगल को पहले भी राष्ट्रपति पुलिस पदक (सराहनीय सेवा), तीन बार वीरता के लिए पुलिस पदक, जम्मू-कश्मीर पुलिस पदक (सराहनीय सेवा और वीरता) तथा वरिष्ठ रक्षा और पुलिस अधिकारियों से कई प्रशंसा चिह्न प्राप्त हो चुके हैं।
कुलपति प्रो. नइमा खातून ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि एएमयू की उस गौरवशाली परंपरा को दर्शाती है, जो देश सेवा के लिए समर्पित नेतृत्व तैयार करती रही है। यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और छात्रों व पूर्व छात्रों को उत्कृष्टता और ईमानदारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
No comments:
Post a Comment