Sunday, January 11, 2026

AMU Vice-Chancellor Releases University Calendars for 2026


एएमयू कुलपति ने 2026 का विश्वविद्यालय कैलेंडर जारी किए

अलीगढ़, 10 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने आज अपने कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में वर्ष 2026 के लिए विश्वविद्यालय के वॉल कैलेंडर जारी किए। इनमें सात पन्नों वाला और एक पन्ने वाला कैलेंडर शामिल है।

इस अवसर पर सहकुलपति प्रो. एम. मोहसिन खानरजिस्ट्रार प्रो. आसिम जफरपरीक्षा नियंत्रक डॉ. मुजीब उल्लाह जुबैरीप्रॉक्टर प्रो. एम. वसीम अलीडीन छात्र कल्याण प्रो. रफीउद्दीन और वित्त अधिकारी श्री नूरुस सलाम उपस्थित रहे।

कैलेंडर जारी करते हुए कुलपति प्रो. नइमा खातून ने कहा कि विश्वविद्यालय का कैलेंडर केवल तारीखें देखने का माध्यम नहीं हैबल्कि यह एएमयू की शैक्षणिकसांस्कृतिक और संस्थागत विरासत को भी दर्शाता है। उन्होंने कहा कि इसमें दिए गए चित्र और डिजाइन कैंपस की जीवंतता को दिखाते हैं और विश्वविद्यालय की परंपराओं तथा आधुनिक गतिविधियों को एक साथ प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कैलेंडर समिति और जनसंपर्क कार्यालय की सराहना की।

सहकुलपति प्रो. एम. मोहसिन खान ने कहा कि विश्वविद्यालय कैलेंडर एएमयू समुदाय को उसकी विरासत और वर्तमान शैक्षणिक कार्यों से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। उन्होंने बताया कि इसमें विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों को सुंदर ढंग से दिखाया गया है।

इस अवसर पर ओएसडी (वीसी कार्यालय) प्रो. असफर अली खानविश्वविद्यालय पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. निशात फातिमाडिप्टी प्रॉक्टर प्रो. इफ्फत असगरकैलेंडर समिति की सदस्य प्रो. विभा शर्मा (संयोजक)प्रो. शाफे किदवईप्रो. बदर जहाँडॉ. फायजा अब्बासी और जनसंपर्क अधिकारी उमर एस पीरजादा भी मौजूद रहे।

विश्वविद्यालय के ये वॉल कैलेंडर प्रकाशन विभाग (पब्लिकेशंस डिवीजन) में आम बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। सात पन्नों वाला और एक पन्ने वाला कैलेंडर क्रमशः 100 और 25 रूपये में क्रिय किये जा सकते हैं।


No comments:

Popular Posts