Tuesday, January 6, 2026

एएमयू के पाँच छात्रों की सऊदी अरब, यूएई और ओमान में नियुक्ति

 एएमयू के पाँच छात्रों की सऊदी अरब, यूएई और ओमान में नियुक्ति

अलीगढ़, 5 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पाँच छात्रों ने विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कार्यालय (जनरल) के समन्वय से आयोजित भर्ती अभियान के तहत किंगडम ऑफ सऊदी अरब (केएसए)संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान में अंतरराष्ट्रीय नियुक्तियाँ प्राप्त की हैं।

अंतरराष्ट्रीय भर्ती अभियानों के दौरान इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संकाय के शाहवैज और सुहैब कमाल का चयन केएसए की ईएफएसआईएम फैसिलिटीज मैनेजमेंट कंपनी में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में हुआ। प्रबंधन संकाय से अफजल सिद्दीकी को केएसए स्थित वैश्विक रिटेल और हॉस्पिटैलिटी समूह लैंडमार्क ग्रुप में मैनेजमेंट ट्रेनी के पद पर नियुक्ति मिलीजबकि असजद अली खान का चयन दुबई स्थित ऑटोमोटिव और औद्योगिक लुब्रिकेंट्स में विशेषज्ञ वैश्विक संगठन मैग लुब्रिकेंट्स में सेल्स ऑफिसर के रूप में हुआ।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट कार्यालय द्वारा सुविधाजनक कराए गए एक अन्य ऑफ कैंपस भर्ती अभियान में सेंटर ऑफ प्रोफेशनल कोर्सेज के शारिक राजा ने तेल और गैस क्षेत्र की ओमान स्थित अग्रणी कंपनी जलमूद नेशनल में एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के रूप में अंतरराष्ट्रीय नियुक्ति हासिल की।

इस उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर (जनरल) साद हमीद ने कहा कि ये चयन एएमयू छात्रों की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को दर्शाते हैं और अंतरराष्ट्रीय नियोक्ताओं के साथ विश्वविद्यालय की बढ़ती सहभागिता को रेखांकित करते हैं।

------------------------

No comments:

Popular Posts