एएमयू के 12 छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में कैम्पस प्लेसमेंट में चयन
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 12 छात्रों को विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट कार्यालय (जनरल) द्वारा आयोजित कैंपस भर्ती अभियानों के माध्यम से विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित किया गया है।
चयनित छात्र प्रबंधन संकाय, अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संकाय तथा विदेशी भाषा विभाग से संबंधित हैं। इन छात्रों का चयन आईटीसी लिमिटेड, पारुल विश्वविद्यालय, विगर वेल्डिंग, लैंससॉफ्ट और मानसी गंगा बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स जैसी प्रतिष्ठित संस्थाओं में हुआ है।
कठिन और बहु-स्तरीय चयन प्रक्रिया के बाद एमबीए कार्यक्रम के छात्र अमित जादौन और मोहम्मद फराज का चयन आईटीसी लिमिटेड में सेल्स ट्रेनी के रूप में हुआ। एमए (चीनी भाषा) के सलमान नईम और एमएचआरएम के अल्तमश तौकीर को लैंससॉफ्ट में रिक्रूटर के पद पर नियुक्ति मिली। एम.टेक. (कंप्यूटर साइंस) के छात्र शाह अहमद शाकिर अबू आसिम खान का चयन पारुल विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में हुआ। बी.टेक. के पीयूष शर्मा और बी.वॉक. (प्रोडक्शन) के मोनिस अंसारी को मानसी गंगा बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स में क्रमशः ग्रेजुएट इंजीनियर और साइट सुपरवाइजर के पद पर नियुक्त किया गया। इसके अलावा बी.टेक. के मोहम्मद सलमान और मोहम्मद फेहराब अंसारी तथा डिप्लोमा इंजीनियरिंग के साइम खान और नाजिम हुसैन का चयन विगर वेल्डिंग में सर्विस इंजीनियर ट्रेनी के रूप में हुआ है।
प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी (जनरल) साद हमीद ने कहा कि ये प्लेसमेंट विश्वविद्यालय के उद्योग जगत के साथ निरंतर संवाद और कौशल विकास पर केंद्रित प्रयासों का परिणाम है।
No comments:
Post a Comment