Monday, January 12, 2026

एएमयू ने जर्मन भाषा सर्टिफिकेट कोर्स शुरू


 Prof. Naima Khatoon, Prof. Mohd Mohsin Khan, Prof. Aasim Zafar, Prof. Aftab Alam, Dr Ajax Mohamed and Mr Imran Ahmad during the launching German Language Certificate Courses 

एएमयू ने जर्मन भाषा सर्टिफिकेट कोर्स शुरू करने के लिए जर्मनी एलुमनी एसोसिएशन के बीच करार पर हस्ताक्षर

अलीगढ़, 10 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विदेशी भाषा विभाग के जर्मन अनुभाग ने जर्मनी में अध्ययन और कार्य करने के इच्छुक छात्रों के लिए शैक्षणिक एवं व्यावसायिक अवसरों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से एएमयू एलुमनी एसोसिएशन जर्मनी ई.वी. तथा ए एंड बी रिक्रूटिंग जीएमबीएचजर्मनी के साथ एक लेटर ऑफ इंटेंट करार पर हस्ताक्षर किए हैं। इस समझौते के तहत एएमयू में जर्मन भाषा के केरिटीफिकेटे कोर्स प्रारंभ किए जाएंगे।

एलओआई पर कुलपति कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातूनसहकुलपति प्रो. मोहम्मद मोहसिन खानरजिस्ट्रार प्रो. आसिम जफरअंतरराष्ट्रीय अध्ययन संकाय के डीन प्रो. आफताब आलमएएमयू एलुमनी एसोसिएशन जर्मनी के अध्यक्ष डॉ. अजाक्स मोहम्मद तथा उपाध्यक्ष इमरान अहमद उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. नइमा खातून ने छात्रों के वैश्विक अनुभव और रोजगार क्षमता को बढ़ाने में पूर्व छात्रों द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय सहयोगों के महत्व पर बल दिया। प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने विभिन्न विषयों में विदेशी भाषा दक्षता की बढ़ती प्रासंगिकता को रेखांकित कियाजबकि प्रो. आसिम जफर ने अंतरराष्ट्रीय सहयोग को टिकाऊ बनाए रखने में औपचारिक शैक्षणिक ढांचे की भूमिका पर प्रकाश डाला।

प्रो. आफताब आलम ने इस समझौते को एएमयू के अंतरराष्ट्रीयकरण प्रयासों को आगे बढ़ाने की दिशा में एक रणनीतिक कदम बताया और जर्मन अनुभाग के निरंतर शैक्षणिक प्रदर्शन की सराहना की। डॉ. अजाक्स मोहम्मद ने कहा कि एलुमनी एसोसिएशन भाषा प्रशिक्षणमार्गदर्शन और पेशेवर सलाह के माध्यम से एएमयू छात्रों को सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैजबकि इमरान अहमद ने कहा कि संरचित प्रमाणन छात्रों को जर्मन शैक्षणिक और रोजगार बाजार के लिए बेहतर रूप से तैयार करेगा।

जर्मन के सहायक प्रोफेसर डॉ. सैयद सलमान अब्बास ने बताया कि प्रस्तावित पाठ्यक्रम भाषाई दक्षता और अंतर-सांस्कृतिक समझ को बढ़ाएंगेजो जर्मनी में शैक्षणिक और व्यावसायिक एकीकरण के लिए आवश्यक हैं।

इस सहयोग के अंतर्गत जर्मन भाषा प्रमाणनअंतर-सांस्कृतिक अभिमुखीकरण और करियर मार्गदर्शन की सुविधाएं प्रदान की जाएंगीविशेष रूप से इंजीनियरिंगकंप्यूटर एप्लीकेशंसपॉलिटेक्निक और नर्सिंग से जुड़े छात्रों के लिए। यह एलओआई एक औपचारिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) का आधार बनेगा और प्रारंभिक रूप से तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा।

---------------------

No comments:

Popular Posts