AMU School students Participate in Live Viewing of Prime Minister’s Address at VBYLD 2026.
AMU School students Participate in Live Viewing of Prime Minister’s Address at VBYLD 2026
एएमयू के स्कूलों के लिए वीबीवाईएलडी 2026 में प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण
अलीगढ़, 13 जनवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग (वीबीवाईएलडी) 2026’ के समापन सत्र में प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण केनेडी ऑडिटोरियम, एएमयू में आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित सभी स्कूलों के छात्रों ने कार्यक्रम में गहरी रुचि के साथ भाग लिया।
एएमयू गर्ल्स स्कूल, एसटीएस स्कूल, आरएमपीएस एएमयू सिटी स्कूल, सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज), सीनियर सेकेंडरी स्कूल (गर्ल्स), अब्दुल्ला स्कूल, अहमदी स्कूल फॉर द विजुअली चैलेंज्ड, एएमयू एबीके हाई स्कूल (बॉयज), एएमयू एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) तथा एएमयू सिटी गर्ल्स हाई स्कूल के छात्र-छात्राओं ने सजीव प्रसारण में भाग लिया और राष्ट्रीय स्तर के संबोधन को ध्यानपूर्वक सुना।
नई दिल्ली से राष्ट्र को संबोधित करते हुए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भारत की स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर ‘विकसित भारत /2047’ के लक्ष्य को साकार करने में युवाओं की निर्णायक भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने वर्तमान काल को युवाओं के लिए एक निर्णायक चरण बताया और राष्ट्र निर्माण में नेतृत्वकारी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं की शक्ति और उपलब्धियाँ ही देश के भविष्य को आकार देंगी।
प्रधानमंत्री ने नवाचार, कौशल विकास, अनुसंधान, उद्यमिता और सामाजिक उत्तरदायित्व को राष्ट्रीय प्रगति के प्रमुख स्तंभ बताया। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों से छात्रों में नेतृत्व क्षमता, रचनात्मकता और सेवा भावना विकसित करने का आग्रह किया तथा आधुनिक ज्ञान को भारत की सभ्यतागत मूल्यों के साथ जोड़ने की आवश्यकता पर भी बल दिया।
यह संबोधन राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय संवाद का समापन था, जिसमें देशभर के युवा नेताओं ने शिक्षा, प्रौद्योगिकी, शासन और सामाजिक विकास से जुड़े विषयों पर विचार-विमर्श किया।
छात्रों और शिक्षकों ने प्रधानमंत्री के संबोधन को प्रेरणादायक और दूरदर्शी बताया।
No comments:
Post a Comment