एएमयू में वरिष्ठ शिक्षकों की यूनिवर्सिटी कोर्ट में नियुक्ति
अलीगढ, नवंबर 1ः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने डॉ. जेड ए डेंटल कॉलेज के संरक्षात्मक दंत चिकित्सा एवं एंडोडॉन्टिक्स विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार तिवारी, और अजमल खान तिब्बिया कॉलेज के कुल्लियात विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर एफएस शीरानी को यूनिवर्सिटी कोर्ट का सदस्य नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल तीन वर्ष के लिए या फिर संबंधित विभागों में चेयरमैन पद पर बने रहने तक, जो भी पहले हो, प्रभावी रहेगा। यह नियुक्ति विभागों के वरिष्ठतम विभागायक्षके रोटेशन के आधार पर की गई है।Prof. F.S.Sherani
No comments:
Post a Comment