Jamia Millia Islamia Secures 80th rank in Times Higher Education (THE) Interdisciplinary Science Rankings 2026
जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग 2026 में 80वीं रैंक हासिल की
ग्लोबल एकेडमिक स्टेज पर एक शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए, जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने एक बड़ी छलांग लगाई है। यह पहले की 103 रैंक से आगे बढ़कर आज घोषित टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग 2026 में दुनिया भर में प्रभावशाली 80वीं पोजीशन पर पहुंच गया है।
यह प्रभावशाली बढ़त जेएमआई के इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च, एकेडमिक इनोवेशन, साइंटिफिक एडवांसमेंट और इंटरनेशनल कोलेबोरेशन के प्रति ठोस कमिटमेंट को दिखाती है। यह उपलब्धि यूनिवर्सिटी के बढ़ते ग्लोबल असर और मुख्य एकेडमिक डोमेन में लगातार क्वालिटी बढ़ाने पर इसके स्ट्रेटेजिक फोकस का सबूत है। इस कामयाबी पर बहुत गर्व जताते हुए, जेएमआई के वाइस चांसलर, प्रो. मज़हर आसिफ़ ने कहा, “THE इंटरडिसिप्लिनरी साइंस रैंकिंग्स 2026 में जेएमआई की ऊंची रैंक यूनिवर्सिटी के शानदार परफॉर्मेंस और कटिंग-एज और मल्टीडिसिप्लिनरी रिसर्च को बढ़ावा देने के कमिटमेंट को दिखाती है, जो टीचिंग और इनोवेशन को कल्पना के साथ जोड़ती है, जिससे यह एक ग्लोबल लीडर के तौर पर उभरा है। हमारे रिसर्चर्स, साइंटिस्ट्स और हाई रेटेड फैकल्टी मेंबर्स ने अपने डिसिप्लिन में लगातार फ्रंटियर्स पर रहकर, नए आइडिया लाकर और इनोवेशन को बढ़ावा देकर ग्लोबल साइंटिफिक प्रोग्रेस में बहुत बड़ा योगदान दिया है। मैं ग्लोबल लेवल पर इस शानदार कामयाबी के लिए पूरी यूनिवर्सिटी को बधाई देता हूं।” जेएमआई के रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद महताब आलम रिज़वी ने जेएमआई की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा, “यह रैंकिंग हमारे मेहनती फैकल्टी मेंबर्स, रिसर्चर्स, स्कॉलर्स और स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत का नतीजा है, जिन्होंने अपने रिसर्च डोमेन में बेहतरीन काम करने और इंस्टीट्यूशनल ग्रोथ में योगदान देने के लिए खुद को समर्पित कर दिया है। उन्होंने जेएमआई को इंटरडिसिप्लिनरी और मल्टीडिसिप्लिनरी साइंटिफिक, एकेडमिक और रिसर्च में बेहतरीन काम और इनोवेशन का हब बनाने में हमारी मदद की है।”
प्रो. आसिफ़ और प्रो. रिज़वी ने आगे कहा, “हम हाई-क्वालिटी रिसर्च के ज़रिए नेशनल और इंटरनेशनल दोनों लेवल पर सीमाओं को आगे बढ़ाते रहेंगे और सार्थक असर डालेंगे, जो सस्टेनेबल डेवलपमेंट लक्ष्यों और देश की तरक्की को ध्यान में रखते हुए होगा।”
प्रो. आसिफ और प्रो. रिज़वी ने इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेल (IQAC) और पूरी जामिया बिरादरी के समर्पित योगदान को भी सराहा, जिन्होंने इंस्टीट्यूशनल एक्सीलेंस को मजबूत करने में मिलकर कोशिश की। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यकीन है कि जामिया आने वाले सालों में नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर चमकता रहेगा और ग्लोबल पहचान और एकेडमिक पहचान की यात्रा में अपनी ऊंची रैंकिंग बनाए रखेगा।
प्रो. साइमा सईद
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
No comments:
Post a Comment