Tuesday, November 4, 2025

Prof. Mohammad Sanaullah Nadwi delivering the lecture at Bangladesh


एएमयू के प्रो. मोहम्मद सनाउल्लाह नदवी ने बांग्लादेश में अंतरराष्ट्रीय पांडुलिपि विज्ञान कार्यक्रम में भाग लिया

अलीगढ़, 4 नवम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अरबी विभाग के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद सनाउल्लाह नदवी ने बांग्लादेश सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अधीन बांग्ला एकेडमीढाका द्वारा आयोजित एक सप्ताह लंबे पांडुलिपि विज्ञान” प्रशिक्षण कार्यशाला में अंतरराष्ट्रीय सलाहकार और प्रशिक्षक के रूप में भाग लिया। यह कार्यशाला 25 से 31 अक्टूबर तक आयोजित हुई।

कार्यक्रम का उद्देश्य पुथी (पारंपरिक पांडुलिपि प्रारूप) के माध्यम से बांग्ला भाषा में पुस्तक प्रकाशन पर एक प्रारंभिक परियोजना विकसित करनापांडुलिपियों का लिप्यंतरणपाठ संपादनसंरक्षण तथा उनका डिजिटल अभिलेखीकरण सुनिश्चित करना था।

भारत का प्रतिनिधित्व करते हुएप्रो. नदवी ने बांग्ला एकेडमी में भारतीय उपमहाद्वीप में पांडुलिपियों की अवधारणालिप्यंतरण और संकलन पर व्याख्यान दिए। उन्होंने पांडुलिपि संपादन में संपादकीय तकनीकों और पाठालोचन के सिद्धांतों के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रो. नदवी ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पांडुलिपि विशेषज्ञों के मार्गदर्शन में बांग्ला एकेडमी अपने शैक्षणिक और साहित्यिक कार्यों को और विस्तार देगीतथा यह कार्यशाला शोधकर्ताओं और संपादकों के कौशल को और निखारेगी।

कार्यक्रम के संयोजक एवं बांग्ला एकेडमी के निदेशक डॉ. मोहम्मद हारुन रशीद ने प्रो. नदवी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि एएमयू जैसे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विश्वविद्यालय के अरबी विभागाध्यक्ष का आमंत्रण स्वीकार करना और अपने शैक्षणिक एवं साहित्यिक अनुभव से प्रतिभागियों को समृद्ध करना उनके लिए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता की बात है।

No comments:

Popular Posts